परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे का निधन, अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

By भाषा | Updated: April 24, 2021 09:11 IST2021-04-24T08:46:22+5:302021-04-24T09:11:09+5:30

परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन का शुक्रवार को निधन हो गया। वे पिछले कई दिनों से बीमार थे। परिवार वालों का आरोप है कि उनका कोरोना जांच भी नहीं किया गया था।

Son of Paramvir Chakra winner Veer Abdul Hameed dies due to alleged negligence in treatment | परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे का निधन, अस्पताल पर इलाज में लापरवाही का आरोप

परमवीर चक्र विजेता अब्दुल हमीद के बेटे का निधन (प्रतीकात्मक तस्वीर)

Highlights1965 में जंग के दौरान जान देकर पाकिस्तान के पैटन टैंक को अब्दुल हमीद ने किया था तबाहकानपुर के एक अस्पताल में उपचार के दौरान अब्दुल हमीद के 61 साल के बेटे का निधनपरिवार का आरोप- अस्पताल ने कोरोना जांच नहीं किया, ऑक्सीजन पर रखा गया था उन्हें

कानपुर: 1965 के भारत-पाकिस्तान युद्ध में पाकिस्तान के खतरनाक पैटन टैंक तबाह करने वाले परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के बेटे अली हसन (61) की शुक्रवार को कानपुर के एक अस्पताल में उपचार में कथित लापरवाही के कारण मौत हो गई।

मृतक के परिवार ने आरोप लगाया कि लाला लाजपत राय अस्पताल (हैलट) के अधिकारियों ने अली हसन की कोविड-19 की जांच कराने की जहमत नहीं उठाई जिससे कि पता लग पाता कि वह संक्रमित थे या नहीं। हसन के बेटे सलीम ने दावा किया कि उनके पिता की मौत अस्पताल के डॉक्टरों और कर्मचारियों की लापरवाही के कारण हुई है।

कई दिनों से बीमार थे अली हसन

सलीम ने पत्रकारों को बताया कि उनके पिता पिछले कई दिनों से अस्‍वस्‍थ थे और उन्हें बुधवार को लाला लाजपत राय अस्पताल में भर्ती कराया गया था। उन्होंने कहा कि अस्पताल में प्रवेश के बाद अली हसन को ऑक्सीजन पर रखा गया लेकिन चार घंटे बाद उनके स्वास्थ्य को स्थिर बताते हुए ऑक्सीजन की सुविधा हटा ली गई।

सलीम ने आरोप लगाया कि पिता के बिगड़ते स्वास्थ्य को देखते हुए जब अस्पताल के कर्मचारियों से ऑक्सीजन की सुविधा के लिए संपर्क किया गया तो कोई सुनवाई नहीं हुई। उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि डॉक्टरों को यह बताया गया कि अली हसन परमवीर चक्र विजेता वीर अब्दुल हमीद के पुत्र हैं लेकिन किसी ने तवज्जो नहीं दी।

मूलतः: गाजीपुर जिले के निवासी वीर अब्दुल हमीद के पुत्र अली हसन कानपुर के सैयद नगर में अपने परिवार संग रहते थे और कानपुर में आयुध उपकरण कारखाना से सेवानिवृत्त होने के बाद उन्होंने यहां अपना घर बना लिया था।

इस संदर्भ में जब गणेश शंकर विद्यार्थी मेडिकल कालेज, कानपुर के प्रमुख आर बी कमल से बातचीत की गई तो उन्होंने कहा कि उन्हें निधन की सूचना मिली है लेकिन और किसी भी तरह की टिप्पणी से इनकार कर दिया।

Web Title: Son of Paramvir Chakra winner Veer Abdul Hameed dies due to alleged negligence in treatment

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे