पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मार कर हत्या

By भाषा | Updated: January 28, 2021 13:39 IST2021-01-28T13:39:03+5:302021-01-28T13:39:03+5:30

Son of former village headman shot dead | पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मार कर हत्या

पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मार कर हत्या

अमेठी (उप्र) 28 जनवरी अमेठी जिले के संग्रामपुर क्षेत्र में एक पूर्व ग्राम प्रधान के बेटे की गोली मार कर हत्या कर दी गयी।

अपर पुलिस अधीक्षक दया राम सरोज ने बृहस्पतिवार को बताया कि पूरे भुलाई का पुरवा गांव के निवासी पूर्व प्रधान अवध नरेश सिंह के बेटे बृजेश सिंह (40) का शव बृहस्पतिवार सुबह पड़ोसी फतऊ का पुरवा गांव में नहर के पास मिला। उसके सिर में और सीने पर गोली मारी गई है।

उन्होंने बताया कि बृजेश के भाई कमलेश सिंह ने अपने ही गांव के इंद्र प्रकाश सिंह पर जमीन के विवाद और पुरानी रंजिश को लेकर हत्या करने का आरोप लगाया है।

सरोज ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा दिया है। मुकदमा दर्ज कर आरोपी की तलाश की जा रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son of former village headman shot dead

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे