मां-बाप को गंगा की बाढ़ से बचाने गया बेटा डूबा

By भाषा | Updated: June 22, 2021 14:55 IST2021-06-22T14:55:42+5:302021-06-22T14:55:42+5:30

Son drowned when he went to save his parents from the floods of Ganga | मां-बाप को गंगा की बाढ़ से बचाने गया बेटा डूबा

मां-बाप को गंगा की बाढ़ से बचाने गया बेटा डूबा

बिजनौर, 22 जून उत्तर प्रदेश के बिजनौर में गंगा नदी के बहाव में उफान के कारण आई बाढ़ से अपने माता-पिता को बचाने गये शख्स की नदी में डूब जाने से मृत्यु हो गयी। हालांकि उसके माता-पिता को पीएसी ने बचा लिया।

जिला मुख्यालय पर मिली आधिकारिक जानकारी के अनुसार, थाना चांदपुर के गांव रायपुर के रामप्रसाद अपनी पत्नी के साथ मीरापुर खादर में अपनी फसल की देखभाल के लिए खेत पर ही रह रहे थे। सोमवार को उस क्षेत्र में बाढ़ आने पर रामप्रसाद का पुत्र नाहर सिंह (45) अपने माता-पिता को बचाने गया लेकिन वह नदी में डूब गया।

पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह के अनुसार, नाहर का शव मंगलवार सुबह नदी में से निकाल लिया गया। उधर रामप्रसाद और उनकी पत्नी के बाढ़ में फंसे होने की सूचना पर पीएसी की टीम ने उन्हें पानी से सकुशल निकाल लिया।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Son drowned when he went to save his parents from the floods of Ganga

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे