लाइव न्यूज़ :

हिंदू महासभा के संस्थापक पिता के कॉमरेड बेटे थे सोमनाथ चटर्जी, 40 साल दिए कम्युनिस्ट पार्टी को

By पल्लवी कुमारी | Updated: August 13, 2018 11:36 IST

Former Lok Sabha Speaker Somnath Chatterjee passes away at the age of 89: पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के सबसे लंबे समय तक सांसद रहे। ये 10 बार सांसद बन चुके हैं।

Open in App

नई दिल्ली, 13 अगस्त: लोकसभा के पूर्व स्पीकर सोमनाथ चटर्जी का 89 साल की उम्र में दौरा पड़ने से निधन हुआ। 13 अगस्त को उन्होंने कोलकता के प्राइवेट अस्पताल में आखिरी सांसें लीं। पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के सबसे लंबे समय तक सांसद रहे। ये 10 बार सांसद बन चुके हैं। इन्हें 1996 में उत्कृष्ट संसदीय पुरस्कार ( Outstanding Parliamentarian Award) से भी नवाजा गया था। 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए।  1971 से 2009 तक लोकसभा सांसद रहे थे। सिर्फ 1984 में जादवपुर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में सोमनाथ चटर्जी ममता बनर्जी से हार गए थे। 

इनका व्यक्तित्व अपने आप में काफी अनोखा था। सोमनाथ चटर्जी का जन्म 1929 में तेजपुर, असम में हुआ था। उनके पिता निर्मलचंद्र चटर्जी और मां वीणापाणि देवी थीं। निर्मलचंद्र कोलकता शहर एक फेमस वकील थे और कलकत्ता हाई कोर्ट के न्यायधीश भी रह चुके थे। निर्मलचंद्र चटर्जी आजादी से पहले हिंदू महासभा के संस्थापक सदस्यों में से एक रहे थे। इनके पिता हिंदू महासभा के अध्यक्ष भी रहे थे। 

अखिल भारत हिन्दू महासभा भारत का एक राजनीतिक दल है। यह एक भारतीय राष्ट्रवादी संगठन है। इसकी स्थापना सन 1915 में हुई थी। इसके संस्थापक सदस्यों में सोमनाथ चटर्जी के पिता निर्मलचंद्र चटर्जी भी शामिल थे। देश के पहले लोकसभा चुनाव में सोमनाथ के पिता अखिल भारतीय हिंदू महासभा के टिकट पर निर्वाचित भी हुए थे। 

हालांकि हिंदूवादी पिता के पुत्र सोमनाथ चटर्जी की राजनीति में अलग ही धारा बही। सोमनाथ चटर्जी को वामपंथी की राजनीति में दिलचस्पी आई और 1968 में वह भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी (मार्क्सवादी) के सदस्य बने और 1971 में पार्टी के टिकट पर पहली बार संसद पहुंचने में सफल भी रहे।  वर्ष 2008 में उन्हें सीपीएम पार्टी से निकाल दिया गया था। 

भारत-अमेरिका परमाणु समझौता विधेयक के विरोध में सीपीएम ने तत्कालीन मनमोहन सरकार से समर्थन वापस ले लिया था। तब सोमनाथ चटर्जी लोकसभा अध्यक्ष थे। पार्टी ने उन्हें स्पीकर पद छोड़ देने के लिए कहा लेकिन वह नहीं माने। इसके बाद सीपीएम ने उन्हें पार्टी से निकाल दिया।  

सोमनाथ चटर्जी के परिवार के इस बात पर वर्तमान विदेश मंत्री सुषमा स्वराज ने संसद में तंज भी कसा था। 1990 में एक बार संसद में बोलते हुए सुषमा ने भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की 'एक देश-एक संस्कृति' के विचार पर बोलते हुए सोमनाथ चटर्जी को ही उदाहरण दिया था।

सुषमा स्वराज ने कहा था, एक देश और एक संस्कृति का ही परिणाम है कि एक बंगाली निर्मलचंद्र चटर्जी ने अपने बेटे का नाम सोमनाथ रखा। दरअसल सुषमा मशहूर सोमनाथ मंदिर का जिक्र कर रही थीं, जिसे आक्रांता महमूद गजनवी ने गिरा दिया था। 

पूर्व लोकसभा अध्यक्ष सोमनाथ चटर्जी के नाम सबसे सबसे लंबे समय तक सांसद बनने का रिकॉर्ड है। ये 10 बार सांसद बन चुके हैं। इन्हें 1996 में उत्कृष्ट संसदीय पुरस्कार ( Outstanding Parliamentarian Award) से भी नवाजा गया था। 1971 में वह पहली बार सांसद चुने गए।  1971 से 2009 तक लोकसभा सांसद रहे थे। सिर्फ 1984 में जादवपुर सीट पर हुए लोकसभा चुनाव में सोमनाथ चटर्जी ममता बनर्जी से हार गए थे।  

देश-दुनिया की ताज़ा खबरों के लिए यहाँ क्लिक करे. यूट्यूब चैनल यहाँ सब्सक्राइब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट!

टॅग्स :सोमनाथ चटर्जीभारतीय कम्युनिस्ट पार्टीकोलकातालोकसभा संसद बिल
Open in App

संबंधित खबरें

भारत2026 विधानसभा चुनाव से पहले बंगाल में हलचल, मुर्शिदाबाद में बाबरी मस्जिद की आधारशिला, हुमायूं कबीर ने धर्मगुरुओं के साथ मिलकर फीता काटा, वीडियो

कारोबारLPG Prices December 1: राहत की खबर, रसोई गैस की कीमतों में बड़ा बदलाव, मुंबई, कोलकाता, दिल्ली, पटना और चेन्नई में घटे दाम, चेक करें

क्राइम अलर्ट3 माह पहले दोस्ती, रात 9 बजे बस स्टॉप पर इंतजार, 3 लोग कार से आए और जबरन बैठाया, मादक पदार्थ देकर छेड़छाड़, अल्ताफ आलम अरेस्ट और 2 की तलाश जारी

क्राइम अलर्टKolkata CA Murder: डेटिंग ऐप पर दोस्ती, होटल के कमरे में सीए की हत्या, पुलिस ने डेटिंग ऐप्स इस्तेमाल करने वालों के लिए जारी की एडवाइजरी

क्राइम अलर्ट60 वर्षीय प्रेमिका जोशीना ने 45 साल के प्रेमी इमरान से कहा- मुझसे शादी करो और अपने घर ले चलो?, बीवी-बच्चों के रहते दूसरी शादी नहीं करना चाहता था, आगरा में गला घोट ली जान

भारत अधिक खबरें

भारतकथावाचक इंद्रेश उपाध्याय और शिप्रा जयपुर में बने जीवनसाथी, देखें वीडियो

भारत2024 में महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव, 2025 तक नेता प्रतिपक्ष नियुक्त नहीं?, उद्धव ठाकरे ने कहा-प्रचंड बहुमत होने के बावजूद क्यों डर रही है सरकार?

भारतजीवन रक्षक प्रणाली पर ‘इंडिया’ गठबंधन?, उमर अब्दुल्ला बोले-‘आईसीयू’ में जाने का खतरा, भाजपा की 24 घंटे चलने वाली चुनावी मशीन से मुकाबला करने में फेल

भारतजमीनी कार्यकर्ताओं को सम्मानित, सीएम नीतीश कुमार ने सदस्यता अभियान की शुरुआत की

भारतसिरसा जिलाः गांवों और शहरों में पर्याप्त एवं सुरक्षित पेयजल, जानिए खासियत