सोमनाथ भारती और पुलिस के बीच बहस में क्या हुआ था, वर्दी उतरवाने की धमकी क्यों दे रहे हैं थे आप विधायक, देखें वीडियो

By विनीत कुमार | Updated: January 12, 2021 11:46 IST2021-01-12T11:34:37+5:302021-01-12T11:46:50+5:30

सोमनाथ भारती को यूपी पुलिस ने सोमवार को गिरफ्तार किया था। बाद में जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेजा गया। इस बीच सोमनाथ भारती का रायबरेली में पुलिस के साथ बहस का वीडियो वायरल हो रहा है।

Somnath Bharti debate with uttar pradesh police threatening to remove uniform watch video | सोमनाथ भारती और पुलिस के बीच बहस में क्या हुआ था, वर्दी उतरवाने की धमकी क्यों दे रहे हैं थे आप विधायक, देखें वीडियो

पुलिस के साथ बहस करते आप विधायक सोमनाथ भारती (फोटो- वीडियो ग्रैब)

Highlightsआप विधायक सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी को लेकर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोपसोमनाथ भारती के यूपी पुलिस के साथ बहस का वीडियो भी वायरल, वर्दी उतरवाने की दे रहे थे धमकीअमेठी पुलिस ने सोमनाथ भारती को अस्पतालों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी पर किया है गिरफ्तार

दिल्ली की मालवीय नगर सीट से आम आदमी पार्टी (आप) के विधायक सोमनाथ भारती को सोमवार को रायबरेली में यूपी पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया था। जमानत अर्जी खारिज होने के बाद उन्हें जेल भेज दिया गया। इसे लेकर आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप भी जारी है।

इस बीच भारती के रायबरेली में पुलिस से बहस का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। इसमें पुलिस द्वारा रास्ता रोके जाने का विरोध करते और अधिकारी की वर्दी उतरवा लेने की धमकी देते नजर आ रहे हैं।

सोमनाथ भारती गिरफ्तार, क्या है विवाद

दरअसल, उत्तर प्रदेश गए सोमनाथ भारती पर सोमवार की सुबह एक युवक ने स्याही फेंक दी थी। पुलिस ने भारती पर स्याही फेंकने वाले युवक को गिरफ्तार कर लिया। 

इस बीच, भारती की मौजूदगी की सूचना मिलते ही अमेठी पुलिस वहां पहुंची और उत्तर प्रदेश के अस्पतालों को लेकर की गई विवादित टिप्पणी के मामले में अमेठी के जगदीशपुर थाने में दर्ज मामले के सिलसिले में भारती को गिरफ्तार कर अमेठी ले गई।

बाद में भारती को सुलतानपुर जिले में स्थित एमपी/एमएलए अदालत में पेश किया गया। जज पीके जयंत ने भारती की जमानत अर्जी खारिज कर सुनवाई के लिए 13 जनवरी की तारीख तय करते हुए उन्हें जेल भेज दिया। भारती की यूपी पुलिस से बहस उस समय हुई जब वे रायबरेली क्षेत्र में दौरे के लिए बाहर निकल रहे थे।

आप और बीजेपी के बीच आरोप-प्रत्यारोप

सोमनाथ भारती की गिरफ्तारी पर अरविंद केजरीवाल ने ट़वीट किया, 'योगी जी, हमारे एमएलए सोमनाथ भारती जी आपका सरकारी स्‍कूल देखने जा रहे थे। उन पर स्‍याही फेंकवा दी और फ‍िर उन्‍हें ही गिरफ़्तार कर लिया। आपके स्‍कूल इतने ज्‍यादा खराब हैं क्‍या। कोई आपका स्‍कूल देखने जाए तो आप इतना डर क्‍यों जाते हो। स्‍कूल ठीक कीजिए। नहीं करना आता तो मनीष सिसौदिया से पूछ लीजिए।' 

इसके जवाब में उत्तर प्रदेश के वरिष्ठ काबीना मंत्री सुरेश कुमार खन्ना ने आम आदमी पार्टी पर बेहद गंभीर आरोप लगाए। 

उन्होंने कहा 'आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में नक्सल राजनीति का प्रयोग करना चाहती है। मगर वह यहां कभी कामयाब नहीं हो पाएगी क्योंकि यूपी की महान जनता ऐसी सोच के लोगों को बखूबी पहचानती है। अब तो देश भर में आम आदमी पार्टी पूरी तरह बेनकाब हो चुकी है। गाली-गलौज, अभद्र भाषा और अराजकता आम आदमी पार्टी की पहचान बन चुकी है।'

(भाषा इनपुट)

Web Title: Somnath Bharti debate with uttar pradesh police threatening to remove uniform watch video

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे