लाइव न्यूज़ :

ब्रज के कुछ मंदिर आज से खुलेंगे, बांकेबिहारी सहित कई मंदिरों में दर्शन के लिए करना पड़ेगा इंतजार

By भाषा | Updated: June 8, 2020 01:51 IST

वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर, रंगजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर के साथ ही मथुरा स्थित श्रीद्वारिकाधीश मंदिर, बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर, गोवर्धन स्थित मंदिर दानघाटी मुखारबिंद, मानसीगंगा, नंदगांव स्थित मंदिर श्रीनंदभवन, श्रीजी मंदिर बरसाना में सोमवार से आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे।

Open in App
ठळक मुद्देभक्तजन अब सोमवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ब्रज के कई मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे। वृन्दावन के बांकेबिहारी और बरसाना में श्रीजी के दर्शन के लिए अभी और इंतजार करना होगा।

मथुरा: कोरोना संकट के चलते देश में लागू किए गए लॉकडाउन के कारण करीब ढाई माह से ठाकुर जी के दर्शनों से वंचित रहे भक्तजन अब सोमवार से श्रीकृष्ण जन्मस्थान सहित ब्रज के कई मंदिरों में दर्शन कर सकेंगे। परंतु वृन्दावन के ठा. बांकेबिहारी, गोवर्धन में दानघाटी और बरसाना में श्रीजी के दर्शन के लिए उन्हें अभी और इंतजार करना होगा।

राज्य सरकार के दिशानिर्देशों के तहत आठ जून से मंदिरों को आम भक्तों के लिए खोलने का आदेश जारी किया गया है। इसके तहत श्रीकृष्ण जन्मस्थान के दर्शन आसानी से किए जा सकेंगे। मंदिर के पट आम दिनों की भांति तय समयानुसार खोले जाएंगे। वृंदावन स्थित श्री बांकेबिहारी मंदिर, रंगजी मंदिर, इस्कॉन मंदिर, प्रेम मंदिर के साथ ही मथुरा स्थित श्रीद्वारिकाधीश मंदिर, बलदेव स्थित दाऊजी मंदिर, गोवर्धन स्थित मंदिर दानघाटी मुखारबिंद, मानसीगंगा, नंदगांव स्थित मंदिर श्रीनंदभवन, श्रीजी मंदिर बरसाना में सोमवार से आम लोगों के लिए नहीं खुलेंगे। उनमें कुछ मंदिरों ने 10 जून से तो कुछ ने 30 जून के बाद ही आम दर्शकों के लिए पट खोलने का निर्णय लिया है।

इस संबंध में जिलाधिकारी सर्वज्ञराम मिश्र ने बताया, "रविवार को मंदिर प्रबंधकों तथा सेवायतों के साथ बैठक कर मंदिर खोलने के संबंध में शासन द्वारा जारी दिशानिर्देशों से अवगत करा दिया गया है तथा यह भी ताकीद कर दी गई है कि एक बार में एक साथ पांच से अधिक दर्शनार्थी मंदिर में न रहने पाएं।"

उन्होंने बताया कि सभी मंदिर प्रबंधकों एवं सेवायतों को यह भी स्पष्ट कर दिया गया है कि दर्शन के लिए उमड़ने वाली भीड़ को नियंत्रित करने की पूरी जिम्मेदारी उन्हीं की होगी। जबकि, जिला प्रशासन सार्वजनिक रूप से कानून एवं शांति व्यवस्था बनाए रखने का कार्य करेगा। इस मामले में रंगजी मंदिर की मुख्य अधिशासी अधिकारी अनघा श्रीनिवासन का कहना है कि ढाई महीने से अधिक समय बाद मंदिरों में उमड़ने वाली भीड़ की व्यवस्था करने में फिलहाल हम सक्षम नहीं हैं। इसलिए रंगजी मंदिर 30 जून के बाद ही खोला जा सकेगा।

श्रीकृष्ण भावनामृत संघ (इस्कॉन) के जनसंपर्क अधिकारी सौरभ त्रिविक्रम दास ने बताया, "कोरोना महामारी के वायरस से बचाव के दृष्टिगत इस अवसर पर आने वाले श्रद्धालुओं के भारी दबाव से निपटने की मुश्किलों को समझते हुए निर्णय लिया गया है कि मंदिर को फिलहाल 15 जून तक बंद ही रखा जाएगा तथा उसके पश्चात तत्कालीन परिस्थितियों के मद्देनजर अगला निर्णय लिया जाएगा।" ठा. बांकेबिहारी मंदिर के सामान्य प्रबंधक उमेश सारस्वत ने बताया, "चूंकि इस मंदिर का प्रबंधन अदालत द्वारा निर्धारित प्रशासनिक अधिकारी के हाथों में है। इसलिए संबंधित न्यायिक अधिकारी को स्थिति से अवगत करा दिया गया है। वे जो निर्णय करेंगे, उसका पालन कराया जाएगा।" 

टॅग्स :कोरोना वायरस लॉकडाउनउत्तर प्रदेशमथुरा
Open in App

संबंधित खबरें

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतमुजफ्फरनगर की मस्जिदों से 55 से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए

क्राइम अलर्टEtah Accident: तेज रफ्तार ट्रक का कहर, दो मोटरसाइकिल को मारी टक्कर, तीन लोगों की मौत

भारतUP Road Accident: ट्रांसफार्मर से टकराने के बाद बस में लगी आग, 3 नेपाली यात्रियों की मौत; 24 गंभीर रूप से झुलसे

भारत अधिक खबरें

भारतIndiGo Crisis: इंडिगो ने 5वें दिन की सैकड़ों उड़ानें की रद्द, दिल्ली-मुंबई समेत कई शहरों में हवाई यात्रा प्रभावित

भारतKyrgyzstan: किर्गिस्तान में फंसे पीलीभीत के 12 मजदूर, यूपी गृह विभाग को भेजी गई रिपोर्ट

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: कहां से आया 'जय भीम' का नारा? जिसने दलित समाज में भरा नया जोश

भारतMahaparinirvan Diwas 2025: आज भी मिलिंद कॉलेज में संरक्षित है आंबेडकर की विरासत, जानें

भारतडॉ. आंबेडकर की पुण्यतिथि आज, पीएम मोदी समेत नेताओं ने दी श्रद्धांजलि