भारत में आगामी दिनों में कोविड-19 के कुछ और टीके आएंगे : हर्षवर्धन

By भाषा | Updated: January 27, 2021 22:02 IST2021-01-27T22:02:31+5:302021-01-27T22:02:31+5:30

Some more vaccines of Kovid-19 will come in India in the coming days: Harshvardhan | भारत में आगामी दिनों में कोविड-19 के कुछ और टीके आएंगे : हर्षवर्धन

भारत में आगामी दिनों में कोविड-19 के कुछ और टीके आएंगे : हर्षवर्धन

नयी दिल्ली/रियाद, 27 जनवरी केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्री हर्षवर्धन ने बुधवार को कहा कि इस महीने भारत में दुनिया का कोविड-19 का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद आगामी दिनों में कुछ और टीके आएंगे।

ऑनलाइन ‘फ्यूचर इन्वेस्टमेंट इनिशिएटिव’ कार्यक्रम को संबोधित करते हुए हर्षवर्धन ने कहा कि यह स्पष्ट है कि मौजूदा संकट दुनिया को नया आकार देगा।

उन्होंने कहा, ‘‘वर्ष 2020 से मानवता केवल एक चीज को याद रखेगी कि जानलेवा वायरस ने पूरी दुनिया में तबाही मचायी। लेकिन, इसके साथ ही यह भी याद किया जाएगा कि विज्ञान और स्वास्थ्य क्षेत्र रिकॉर्ड समय में इससे मुकाबला के लिए किस तरह तैयार हो गया।’’

स्वास्थ्य मंत्री ने कहा कि महामारी के कारण राष्ट्रवाद भी बढ़ा है, लेकिन इसने यह भी दिखाया कि वैश्विक स्तर पर सहयोग एक-दूसरे के लिए कितना जरूरी है।

उन्होंने कहा, ‘‘मानवता को स्पष्ट संदेश मिला है कि किसी भी चीज की तुलना में स्वास्थ्य सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है। हमें इससे पहले कभी इतना अहसास नहीं हुआ था कि हम सबके लिए वैश्विक सहयोग कितना जरूरी है। इसलिए, इसका इनाम सबको मिलना चाहिए, चाहे कहीं भी यह विकसित हुआ हो।’’

उन्होंने कहा कि महामारी के दौरान टेलीमेडिसिन सेवा का भी तेजी से विस्तार हुआ और इस दौरान स्वास्थ्य क्षेत्र में कई ‘स्टार्टअप’ की भी शुरुआत हुई।

मंत्री ने कहा कि भारत ने 16 जनवरी को दुनिया का सबसे बड़ा टीकाकरण अभियान शुरू किया तथा और टीकों पर काम चल रहा है। उन्होंने निवेशकों को भी आश्वस्त किया कि भारत की प्रगति की रफ्तार जारी रहेगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Some more vaccines of Kovid-19 will come in India in the coming days: Harshvardhan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे