राजमार्गों पर पानी भरने की समस्याओं का हल निकालें: गडकरी

By भाषा | Updated: September 25, 2021 19:22 IST2021-09-25T19:22:32+5:302021-09-25T19:22:32+5:30

Solve the problems of water logging on highways: Gadkari | राजमार्गों पर पानी भरने की समस्याओं का हल निकालें: गडकरी

राजमार्गों पर पानी भरने की समस्याओं का हल निकालें: गडकरी

पुणे, 25 सितंबर केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी ने सातारा, कोल्हापुर और सांगली के निर्वाचित प्रतिनिधियों और अधिकारियों को एनएचएआई के पदाधिकारियों के साथ बैठक कर भारी बारिश के कारण राष्ट्रीय राजमार्गों पर पानी भरने की समस्या का हल निकलाने के लिए कहा है।

कराड में एक राजमार्ग परियोजना की आधारशिला रखने के बाद केंद्रीय सड़क, परिवहन एवं राजमार्ग मंत्री ने कहा कि सभी पक्षों को परियोजना के विवरणों को समझने की जरूरत है ताकि समस्या का स्थायी समाधान निकाला जा सके।

गडकरी ने कहा, ‘‘ मैं आपको आश्वस्त करता हूं कि सड़क अच्छी होगी और इससे जुड़ी सभी समस्याओं का समाधान किया जाएगा।’’

जलमार्ग परियोजनाओं के बारे में उन्होंने कहा कि 1970 में राज्यों के बीच के 17 मुद्दों में से 11 को सुलझा लिया गया है लेकिन महाराष्ट्र, कर्नाटक और गोवा के बीच मुद्दे अब भी बने हुए हैं। गडकरी ने कहा, ‘‘हमारे पास पानी की कमी नहीं है, हमारे पास जल प्रबंधन के मुद्दे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Solve the problems of water logging on highways: Gadkari

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे