सियाचिन जैसे अति दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों की तीन साल में मौतें घटीः राजनाथ

By भाषा | Published: July 8, 2019 05:18 PM2019-07-08T17:18:54+5:302019-07-08T17:18:54+5:30

सिंह ने बताया कि कमी को दूर करने के लिये सरकार ने अप्रैल 2016 में 1.86 लाख जैकेट की खरीद प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि इसकी आपूर्ति अप्रैल 2020 तक हो जायेगी। इनमें दस हजार जैकेट की आपूर्ति हो गयी है, 37 हजार की आपूर्ति इस साल के अंत तक हो जायेगी। 

Soldiers deployed in extremely remote areas like Siachen, deaths in three years: Rajnath | सियाचिन जैसे अति दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों की तीन साल में मौतें घटीः राजनाथ

सिंह ने बताया कि इन इलाकों में तैनाती से पहले और बाद में सैनिकों की विस्तृत मेडिकल जांच की जाती है।

Highlightsसिंह ने कहा कि जैकेट की कमी को दूर करने के लिये आपूर्ति में इजाफा किया गया है। उन्होंने बताया कि 2009 तक 3,53,755 बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी। इस कमी को दूर करने के लिये लंबे समय तक खरीद नहीं की गयी।

अत्यधिक ऊंचाई वाले सियाचिन जैसे अति दुर्गम इलाकों में तैनात सैनिकों की मौसम जनित बीमारियों से होने वाली मौत की संख्या में पिछले तीन सालों में दो गुना से अधिक गिरावट दर्ज की गयी है।

रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने सोमवार को प्रश्नकाल के दौरान एक सवाल के जवाब में बताया कि अधिक ऊंचाई वाले इलाकों में तैनात सैनिकों की मौत का आंकड़ा 2016 में 20 था। यह संख्या 2017 में पांच और 2018 में आठ रह गयी।

उन्होंने बताया कि जांच में मौत की वजह अत्यधिक ऊंचाई वाले इलाकों में मौसम के प्रतिकूल हालात के कारण पलमोनरी इडीमा और पलमोनरी थ्रम्बो एम्बोलिज्म बीमारियों सहित अन्य सामान्य वजहें बतायी गयी है।

सिंह ने बताया कि इन इलाकों में तैनाती से पहले और बाद में सैनिकों की विस्तृत मेडिकल जांच की जाती है। इसके अलावा इन इलाकों में तैनात सैनिकों को स्वास्थ्य पर पड़ने वाले विपरीत प्रभावों से बचाने के सभी कारगर उपाय मुहैया कराये जाते हैं। इसमें टेलीमेडिसिन सुविधायें भी शामिल हैं।

सैनिकों के लिये बुलेट प्रूफ जैकेट की आपूर्ति से जुड़े एक अन्य सवाल के जवाब में सिंह ने कहा कि जैकेट की कमी को दूर करने के लिये आपूर्ति में इजाफा किया गया है। उन्होंने बताया कि 2009 तक 3,53,755 बुलेट प्रूफ जैकेट की कमी थी। इस कमी को दूर करने के लिये लंबे समय तक खरीद नहीं की गयी।

सिंह ने बताया कि कमी को दूर करने के लिये सरकार ने अप्रैल 2016 में 1.86 लाख जैकेट की खरीद प्रक्रिया शुरू की। उन्होंने बताया कि इसकी आपूर्ति अप्रैल 2020 तक हो जायेगी। इनमें दस हजार जैकेट की आपूर्ति हो गयी है, 37 हजार की आपूर्ति इस साल के अंत तक हो जायेगी। 

Web Title: Soldiers deployed in extremely remote areas like Siachen, deaths in three years: Rajnath

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे