फतेहपुर में सड़क हादसे में सिपाही की मौत

By भाषा | Updated: February 10, 2021 18:54 IST2021-02-10T18:54:47+5:302021-02-10T18:54:47+5:30

Soldier killed in road accident in Fatehpur | फतेहपुर में सड़क हादसे में सिपाही की मौत

फतेहपुर में सड़क हादसे में सिपाही की मौत

फतेहपुर (उप्र), 10 फरवरी उत्तर प्रदेश के फतेहपुर जिले की खगा कोतवाली क्षेत्र के अमाव गांव के नजदीक बुधवार को एक ट्रक और मोटरसाइकिल की टक्कर में दोपहिया वाहन पर सवार एक सिपाही की मौत हो गयी । हादसे में मरने वाला सिपाही प्रयागराज जिले में तैनात था। पुलिस ने इसकी जानकारी दी ।

खागा कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) आर के सिंह ने बताया कि बुधवार को करीब तीन बजे कानपुर-प्रयागराज राष्ट्रीय राजमार्ग पर अमाव गांव के नजदीक एक ट्रेलर ने मोटरसाइकिल सवार सिपाही अमित सिंह चौहान (45) को टक्कर मार दी, जिससे घटनास्थल पर ही उनकी मौत हो गयी।

उन्होंने बताया कि प्रयागराज जिले में तैनात सिपाही बाइक पर सवार होकर खागा कस्बे से अपने गांव गढ़ी जा रहा था, तभी यह हादसा हुआ।

एसएचओ ने बताया कि पुलिस ने हादसे के जिम्मेदार ट्रेलर और उसके चालक को पकड़ लिया है और शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजकर आगे की कार्रवाई कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Soldier killed in road accident in Fatehpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे