एसएएफ की छठवीं बटालियन परिसर में मृत पाया गया सिपाही
By भाषा | Updated: February 28, 2021 15:09 IST2021-02-28T15:09:12+5:302021-02-28T15:09:12+5:30

एसएएफ की छठवीं बटालियन परिसर में मृत पाया गया सिपाही
जबलपुर (मप्र), 28 फरवरी मध्यप्रदेश विशेष सशस्त्र बल (एसएएफ) का 30 वर्षीय सिपाही यहां रांझी इलाके में स्थित एसएएफ की छठवीं बटालियन परिसर में मृत मिला।
रांझी थाने के प्रभारी आर के मालवीय ने रविवार को बताया कि शनिवार की रात एसएएफ की छठवीं बटालियन परिसर की पुरानी फायरिंग रेंज में सचिन कनकुरे (30) मृत मिला। वह एसएएफ की छठवीं बटालियन में सिपाही था और परिसर में ही रहता था।
उन्होंने कहा कि जहां पर उसका शव पाया गया, वह स्थान पहाड़ी पर है और सुनसान इलाका है।
उन्होंने बताया कि उसके शरीर पर कोई चोट का निशान नहीं पाया गया।
मालवीय ने कहा कि एसएएफ अधिकारियों को पुलिसकर्मियों की नियमित गिनती के दौरान शुक्रवार शाम को उनकी गुमशुदगी के बारे में पता चला था।
उन्होंने बताया कि शुरुआती जांच के अनुसार, उसने आखिरी बार प्रदेश के होशंगाबाद जिले की एक महिला से अपने मोबाइल फोन से बात की थी।
मालवीय ने कहा कि सचिन होशंगाबाद जिले का रहने वाला था और उसकी मौत का कारण अब तक पता नहीं चल पाया है।
उन्होंने कहा कि उसके शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।