सामाजिक कल्याण अधिकारियों को दिव्यांग लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया

By भाषा | Updated: May 27, 2021 17:25 IST2021-05-27T17:25:02+5:302021-05-27T17:25:02+5:30

Social welfare officials were asked to ensure the system of vaccination of differently-abled people | सामाजिक कल्याण अधिकारियों को दिव्यांग लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया

सामाजिक कल्याण अधिकारियों को दिव्यांग लोगों के टीकाकरण की व्यवस्था सुनिश्चित करने को कहा गया

नयी दिल्ली, 27 मई दिल्ली सरकार ने सभी जिला सामाजिक कल्याण अधिकारियों (डीएसडब्ल्यूओ) को निर्देश दिया है कि वे दिव्यांग लोगों को कोविड-19 रोधी टीके की खुराक दिया जाना और उन्हें समय से संक्रमण का इलाज मुहैया कराना सुनिश्चित करें और इसके लिए लगातार जिला स्तर के राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों से संपर्क करते रहें।

जिला सामाजिक कल्याण अधिकारियों को दिव्यांगजनों के लिए राज्य आयुक्त कार्यालय से समन्वय करने और कोई भी निर्देश बिना किसी विलंब के लागू करने के निर्देश दिए गए हैं।

विभाग ने एक आदेश में कहा, ‘‘ सभी जिला सामाजिक कल्याण अधिकारियों को निर्देश दिया जाता है कि वह राजस्व एवं स्वास्थ्य विभाग के जिला स्तर के पदाधिकारियों के साथ दिव्यांग लोगों के टीकाकरण और संक्रमण के उनके इलाज को सुनिश्चित करने के लिए सक्रिय रूप से संपर्क बनाए रखें।’’

दिल्ली में बुधवार को कोविड-19 के 1,491 नए मामले सामने आए हैं और 130 लोगों की मौत हो गई। यहां संक्रमण दर गिरकर अब 1.93 प्रतिशत है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Social welfare officials were asked to ensure the system of vaccination of differently-abled people

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे