नई दिल्ली: जबरन धर्म-परिवर्तन के आरोप में गिरजाघर पर 400 लोगों द्वारा हमले और उसे खाली कराने के दावे का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने बताई सच्चाई

By भाषा | Published: December 22, 2022 08:07 AM2022-12-22T08:07:15+5:302022-12-22T08:17:05+5:30

आपको बता दें कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें एक व्यक्ति दावा करते हुए दिख रहा है कि बुराड़ी इलाके में स्थित एक गिरजाघर पर 400 लोगों ने हमला कर दिया है। आरोप है कि यहां पर जबरन धर्म-परिवर्तन होता है इसलिए लोगों द्वारा इसे हमला किया गया है।

social media video claims forced conversion in church house vacated burari ki baba colony new delhi police clears | नई दिल्ली: जबरन धर्म-परिवर्तन के आरोप में गिरजाघर पर 400 लोगों द्वारा हमले और उसे खाली कराने के दावे का वीडियो हुआ वायरल, पुलिस ने बताई सच्चाई

फोटो सोर्स: ANI (प्रतिकात्मक फोटो)

Highlightsसोशल मीडिया पर एक गिरजाघर पर 400 लोगों द्वारा हमले का दावा किया गया है। यही नहीं जबरन धर्म-परिवर्तन के आरोप में उसे खाली भी कराया गया है। दिल्ली पुलिस ने इस दावे को लेकर बयान दिया और इसके पीछे की सच्चाई बताई है।

नई दिल्ली: दिल्ली पुलिस ने सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में किए गए उन दावों को बुधवार को सिरे से खारिज किया है कि एक गिरजाघर पर हमला किया गया और वहां जबरन धर्म-परिवर्तन कराए जाने के संदेह पर उसे खाली करवाया गया है। 

उत्तरी दिल्ली के पुलिस उपायुक्त सागर सिंह कल्सी ने कहा कि किसी गिरजाघर को जबरन खाली कराए जाने की कोई सूचना नहीं है। पुलिस ने बताया कि वायरल हुए वीडियो में दिख रही इमारत कोई गिरजाघर नहीं है बल्कि उत्तरी दिल्ली में स्थित एक निजी इमारत है। 

क्या है पूरा मामला

पुलिस के मुताबिक, 11 दिसंबर की सुबह पीसीआर को बुराड़ी की बाबा कॉलोनी स्थित इमारत में लोगों के एकत्र होने के संबंध में एक कॉल किया गया था और वहां धर्म परिवर्तन कराए जाने को लेकर शक भी जताया गया था। इमारत के भूतल में सभागार को एक ईसाई महिला को किराए पर दिया गया था। 

पुलिस के मुताबिक, इसका इस्तेमाल सभाओं और 10:30 से 12:30 बजे के बीच कैरल (ईसाई भजन) गाने के लिए किया जाता था। पूछताछ में वहां 70-80 लोगों के एकत्र होने की बात सामने आई। पुलिस के अनुसार, इमारत में माइक लगाया हुआ था, जिसे एक महिला की आपत्ति पर उतरवा दिया गया था। बाद में महिला को लगा कि वहां धर्म परिवर्तन हो रहा है। 

पुलिस को घटनास्थल पर नहीं मिला कोई गिरजाघर

पुलिस के अनुसार, बाबा कालोनी में इस इमारत के बाहर स्थानीय लोग जमा हो गए और धर्म परिवर्तन के संदेह में 11 दिसंबर को सुबह करीब 10 बजे प्रदर्शन किया। अधिकारी ने बताया, ‘‘सूचना मिलने पर पुलिस ने समुचित कार्रवाई की लेकिन कुछ गलत नहीं मिला। वहां कोई गिरजाघर नहीं था, किसी को जबरन बाहर नहीं निकाला गया। परिसर उसके मालिक के कहने पर खाली किया गया।’’ 

गौरतलब है कि मंगलवार को सोशल मीडिया पर वायरल एक वीडियो में एक व्यक्ति दावा करता दिख रहा है कि बुराड़ी इलाके में स्थित एक गिरजाघर पर 400 लोगों ने हमला कर दिया है। 

 

Web Title: social media video claims forced conversion in church house vacated burari ki baba colony new delhi police clears

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे