मोदी सरकार ने खत्म किया आर्टिकल 370, सोशल मीडिया पर लोगों ने दिए ऐसे रिएक्शन
By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: August 5, 2019 13:22 IST2019-08-05T13:22:15+5:302019-08-05T13:22:15+5:30
राज्य सभा में शिवसेना से सांसद संजय राउत ने कहा कि आज जम्मू-कश्मीर लिया है। कल बलूचिस्तान, पीओके लेंगे। मुझे विश्वास है देश के पीएम अखंड हिंदुस्तान का सपना पूरा करेंगे।

प्रतीकात्मक फोटो
गृह मंत्री अमित शाह ने राज्यसभा में सोमवार को जम्मू-कश्मीर से धारा 370 हटाने का संकल्प पेश किया है। इसके साथ ही जम्मू-कश्मीर के पुनर्गठन का संकल्प भी पेश किया है। अमित शाह के ऐलान के बाद सदन में काफी हंगामा हुआ। इस मसले पर जहां जम्मू कश्मीर की पूर्व मुख्यमंत्री महबूबा मुफ्ती, राम माधव, सुषमा स्वराज जैसे बड़े नेताओं ने ट्वीटर पर प्रतिक्रिया व्यक्त किया वहीं आम जनता भी बिल्कुल भी पीछे नहीं है...
यूट्यूबर ध्रुव राठी ने ट्वीट किया कि अंतत: बीजेपी ने अपना वादा पूरा किया। मैं इस फैसले का समर्थन करता हूं। इससे वहां शांति, इकोनॉमिक ग्रोथ आएगी और कश्मीर के लोगों का जीवन बेहतर होगा लेकिन इन सबके बारे में कुछ भी भविष्यवाणी करना असंभव है लेकिन यह ऐतिहासिक फैसला है।
@LUV_ImRaina नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि बीजेपी ने अपना वादा पूरा किया।
@mayank_vaniya नाम के ट्वीटर हैंडल से आज के दिन 5 अगस्त को ऐतिहासिक दिन बताया है। आगे लिखा कि अब कश्मीर से कन्याकुमारी तक एक झंडा होगा।
@Rachana04066967 ट्वीटर हैंडल से 370 मसले पर पीएम मोदी और अमित शाह को धन्यवाद दिया गया है।
@dundee_24 ट्वीटर हैंडल से लिखा गया कि लद्दाख अब केंद्र शासित राज्य होगा।
@Baaba_Goel नाम के ट्वीटर हैंडल से लिखा गया है कि इस सरकार ने सरदार पटेल को सच्ची श्रद्धांजलि दी है।


