सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने ‘मौन व्रत’ शुरू किया, जानिए क्या है कारण

By भाषा | Updated: December 20, 2019 16:11 IST2019-12-20T16:11:33+5:302019-12-20T16:11:33+5:30

हजारे ने गत नौ दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया था कि वह 20 दिसम्बर से मौन व्रत रखेंगे। हजारे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने निर्भया मामले में त्वरित न्याय के लिए अपना मौन व्रत शुरू कर दिया है और यदि यह नहीं मिलता है तो मैं अनिश्चितकालीन अनशन करूंगा।’’

Social activist Anna Hazare started 'silent fast', know what is the reason | सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने ‘मौन व्रत’ शुरू किया, जानिए क्या है कारण

पुलिस बल में सुधार को लेकर उच्चतम न्यायालय की सिफारिशें लागू की जाएं। 

Highlightsअन्ना हजारे ने कहा, ‘‘दिल्ली सहित कई राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं।उन्होंने कहा कि न्याय में देरी से न्यायपालिका में लोगों का भरोसा कम हो रहा है।

सामाजिक कार्यकर्ता अन्ना हजारे ने निर्भया मामले और महिलाओं के खिलाफ जघन्य अपराध के मामलों में त्वरित न्याय के लिए महाराष्ट्र के अहमदनगर जिला स्थित अपने पैतृक रालेगणसिद्धि गांव में शुक्रवार को मौन व्रत शुरू किया।

हजारे ने गत नौ दिसम्बर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर उन्हें सूचित किया था कि वह 20 दिसम्बर से मौन व्रत रखेंगे। हजारे ने एक प्रेस विज्ञप्ति में कहा, ‘‘मैंने निर्भया मामले में त्वरित न्याय के लिए अपना मौन व्रत शुरू कर दिया है और यदि यह नहीं मिलता है तो मैं अनिश्चितकालीन अनशन करूंगा।’’

उन्होंने कहा, ‘‘दिल्ली सहित कई राज्यों में महिलाओं के खिलाफ अपराध हो रहे हैं। देश के लोगों ने न्यायिक एवं पुलिस प्रक्रिया में देरी के चलते हैदराबाद बलात्कार एवं हत्या मामले में चार आरोपियों की मुठभेड़ में मौत का स्वागत किया।’’

उन्होंने कहा कि न्याय में देरी से न्यायपालिका में लोगों का भरोसा कम हो रहा है। उन्होंने महिलाओं के खिलाफ अपराध के मामलों में त्वरित सुनवायी की मांग की। इसके अलावा हजारे ने मांग की कि संसद में न्यायिक जवाबदेही विधेयक पारित किया जाए, न्यायाधीशों के रिक्त पद भरे जाएं और पुलिस बल में सुधार को लेकर उच्चतम न्यायालय की सिफारिशें लागू की जाएं। 

Web Title: Social activist Anna Hazare started 'silent fast', know what is the reason

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे