देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 3.48 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

By भाषा | Updated: March 16, 2021 23:25 IST2021-03-16T23:25:39+5:302021-03-16T23:25:39+5:30

So far, 3.48 crore doses of anti-Kovid-19 vaccine have been given in the country: Ministry of Health | देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 3.48 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

देश में कोविड-19 रोधी टीके की अब तक 3.48 करोड़ खुराक दी गईं: स्वास्थ्य मंत्रालय

नयी दिल्ली, 16 मार्च देश में मंगलवार को शाम सात बजे तक 19,11,913 लोगों को कोविड-19 रोधी टीका लगाया गया और इसके साथ ही टीके की खुराक की कुल संख्या 3.48 करोड़ के पार पहुंच गई।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय ने यह जानकारी दी।

मंगलवार शाम सात बजे तक की अनंतिम रिपोर्ट के अनुसार, देश में अब तक लाभार्थियों को टीके की कुल 3,48,59,345 खुराक दी जा चुकी हैं।

इन लाभार्थियों में से 75,01,590 स्वास्थ्यकर्मियों को टीके की पहली खुराक दी गई, जबकि 45,40,776 स्वास्थ्य कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

इसके अलावा अग्रिम मोर्चे पर तैनात 75,91,670 कर्मियों को टीके की पहली और 16,28,096 कर्मियों को दूसरी खुराक दी गई।

मंत्रालय के अनुसार, 60 साल की उम्र से अधिक के 1,14,54,104 लोगों को टीके की पहली खुराक और 45 से 60 वर्ष की आयु के बीच के 21,43,109 लोगों को दूसरी खुराक दी जा चुकी है।

इसने कहा कि टीकाकरण के 60वें दिन, मंगलवार शाम सात बजे तक टीके की कुल 19,11,913 खुराक दी गईं जिनमें से 16,10,989 लोगों को पहली और 3,00,924 लाभार्थियों को दूसरी खुराक दी गई।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: So far, 3.48 crore doses of anti-Kovid-19 vaccine have been given in the country: Ministry of Health

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे