आगरा में सांप को बचाया गया
By भाषा | Updated: June 10, 2021 21:10 IST2021-06-10T21:10:44+5:302021-06-10T21:10:44+5:30

आगरा में सांप को बचाया गया
आगरा, 10 जून उत्तर प्रदेश के आगरा में बृहस्पतिवार को वन्यजीव एसओएस की टीम ने वायुसेना स्टेशन से सात फुट लंबे एक सांप (रैट स्नेक) को बचा लिया।
वन्यजीव एसओएस टीम के सदस्य श्रेयस पचौरी ने बताया कि वायुसेना स्टेशन में परिसर के अंदर रहने वाले एक परिवार को सुबह अपने गैराज में सांप दिखाई दिया, जिसके बारे में उन्होंने वन्यजीव एसओएस को जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि टीम ने सांप को पकड़ लिया और उसे बाद में जंगल में छोड़ दिया गया।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।