मुरलीधरन के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी शुरू हुई: विजयन
By भाषा | Updated: March 6, 2021 23:51 IST2021-03-06T23:51:13+5:302021-03-06T23:51:13+5:30

मुरलीधरन के केंद्रीय मंत्री बनने के बाद से राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी शुरू हुई: विजयन
तिरुवनंतपुरम, छह मार्च केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन ने सोना तस्करी मामले पर की गई टिप्पणी को लेकर केंद्रीय मंत्री वी मुरलीधरन पर शनिवार को हमला बोला।
विजयन ने आरोप लगाया कि राज्य के भाजपा नेता मुरलीधरन के केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री बनने के बाद से ही राजनयिक सामान के जरिए सोने की तस्करी की शुरुआत हुई।
मुख्यमंत्री ने दावा किया कि मुरलीधरन ने कई अवसरों पर कहा था कि सीमा शुल्क विभाग द्वारा जब्त किया गया सामान, राजनयिक श्रेणी का नहीं था।
विजयन ने प्रेसवार्ता के दौरान पूछा, '' हमने सुना है कि एक केंद्रीय विदेश राज्य मंत्री हैं, जिन्हें मध्य-पूर्व का प्रभारी कहा जाता है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।