1.02 करोड़ रूपये मूल्य की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

By भाषा | Updated: February 13, 2021 20:05 IST2021-02-13T20:05:16+5:302021-02-13T20:05:16+5:30

Smuggler arrested with hashish worth Rs 1.02 crore | 1.02 करोड़ रूपये मूल्य की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

1.02 करोड़ रूपये मूल्य की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार

मुम्बई, 13 फरवरी मुम्बई पुलिस की अपराध शाखा ने यहां उपनगरीय क्षेत्र मलाड से एक व्यक्ति को 1.02 करोड़ रूपये मूल्य की तीन किलोग्राम से अधिक के चरस के साथ गिरफ्तार किया है। एक अधिकारी ने शनिवार को यह जानकारी दी।

उन्होंने बताया कि अपराध शाखा की इकाई-12 ने शुक्रवार शाम को किसान हरिप्रसाद गौड़ उर्फ साठे (24) को करूर गांव के पारेख नगर से पकड़ा।

अधिकारी ने बताया कि बृहस्पतिवार को पुलिस कार्रवाई के दौरान साठे भाग गया था जबकि उसके साथी सूरज बहादुर यादव उर्फ पोतया को 57 लाख रूपये मूल्य की चरस के साथ गिरफ्तार किया गया था।

उन्होंने बताया कि साठे का पीछा किया गया और पारेख नगर से उसे पकड़ा गया। उन्होंने बताया कि साठे के पास से 1.02 करोड़ रूपये मूल्य की 3.2 किलोग्राम चरस बरामद की गयी।

अधिकारी के अनुसार आरोपी को अदालत में पेश किया गया जहां से उसे 16 फरवरी तक पुलिस की हिरासत में भेज दिया गया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smuggler arrested with hashish worth Rs 1.02 crore

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे