भारत-नेपाल सीमा के पास तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

By भाषा | Published: January 28, 2021 07:38 PM2021-01-28T19:38:59+5:302021-01-28T19:38:59+5:30

Smuggler arrested near Indo-Nepal border, smack worth Rs 1 crore seven lakh recovered | भारत-नेपाल सीमा के पास तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

भारत-नेपाल सीमा के पास तस्कर गिरफ्तार, एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य का स्मैक बरामद

बहराइच (उप्र), 28 जनवरी भारत- नेपाल की रूपईडीहा सीमा पर उत्तरप्रदेश पुलिस व एसएसबी के गश्ती दल ने बुधवार शाम को एक तस्कर से एक करोड़ सात लाख रुपये मूल्य की 107 ग्राम स्मैक बरामद की। नेपाल निवासी तस्कर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया गया है।

पुलिस अधीक्षक विपिन कुमार मिश्र ने बृहस्पतिवार को बताया कि बुधवार रात पुलिस व सशस्त्र सीमा बल (एसएसबी) के संयुक्त गश्ती दल ने रूपईडीहा स्थित सीमांत कॉलेज के पास से पड़ोसी राष्ट्र नेपाल के शहर नेपालगंज निवासी युवक हिमाल कुमार हमाल को 107 ग्राम स्मैक के साथ गिरफ्तार किया।

उन्होंने बताया कि गिरफ्तार नेपाली तस्कर के खिलाफ रूपईडीहा थाने में एनडीपीएस एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत कर उसे जेल भेजा गया है।

एसपी के अनुसार बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब एक करोड़ सात लाख रूपए आंकी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Smuggler arrested near Indo-Nepal border, smack worth Rs 1 crore seven lakh recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे