'फटी जींस' पर सीएम तीरथ सिंह रावत को स्मृति ईरानी का जवाब, मुख्यमंत्री का काम लोग क्या कपड़े पहनें यह तय करना नहीं है

By अनुराग आनंद | Updated: March 26, 2021 07:54 IST2021-03-26T07:50:40+5:302021-03-26T07:54:06+5:30

उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘‘फटी जींस’’ टिप्प्पणी को लेकर हुए विवाद पर केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने अपनी प्रतिक्रिया दी।

Smriti Irani's reply to CM Tirath Singh Rawat on 'torn jeans', the chief minister's job is not to decide what clothes people should wear | 'फटी जींस' पर सीएम तीरथ सिंह रावत को स्मृति ईरानी का जवाब, मुख्यमंत्री का काम लोग क्या कपड़े पहनें यह तय करना नहीं है

केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी (फाइल फोटो)

Highlightsस्मृति ईरानी ने कहा कि कुछ चीजें पवित्र हैं और उनमें से एक है महिलाओं का अपनी जिंदगी जीने के तरीके को चुनना भी है।मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस पर बोलकर विवादों को जन्म दिया है।

नयी दिल्ली: लोग किस तरह से कपड़े पहनें, इससे नेताओं का कोई लेना-देना नहीं है क्योंकि उनका काम नीति निर्धारण करना और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। यह बात केंद्रीय महिला और बाल विकास मंत्री स्मृति ईरानी ने बृहस्पतिवार को कही है।

वह उत्तराखंड के मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत की ‘‘फटी जींस’’ टिप्प्पणी को लेकर हुए विवाद पर प्रतिक्रिया दे रही थीं। रावत उस समय आलोचनाओं के घेरे में आ गए जब उन्होंने कहा कि मूल्यों में आई गिरावट युवाओं के अजीबोगरीब फैशन से झलकता है और वे घुटने पर फटी जींस पहनकर अपने को खास समझने लगते हैं।

स्मृति ईरानी ने कहा कि कुछ चीजें पवित्र हैं और उनमें से एक है महिलाओं का अपनी जिंदगी जीने के तरीके

स्मृति ईरानी ने टाइम्स नेटवर्क इंडिया इकोनॉमिक कॉन्क्लेव के सातवें संस्करण में कहा कि कुछ चीजें पवित्र हैं और उनमें से एक है महिलाओं का अपनी जिंदगी जीने के तरीके को चुनना और जिस तरीके से वे उपयुक्त समझें, समाज से जुड़ने का। ईरानी ने कहा, ‘‘नेताओं का इस बात से कोई लेना-देना नहीं होना चाहिए कि लोग किस तरह से कपड़े पहनते हैं, क्या खाते हैं, वे क्या करते हैं क्योंकि हमारा काम नीति बनाना है और कानून का शासन सुनिश्चित करना है। कई नेताओं ने गलत बयानी की है।’’  

मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस पर दिया था बयान-

बता दें कि मुख्यमंत्री तीरथ सिंह रावत ने महिलाओं की फटी जींस पर बोलकर विवादों को जन्म दिया है। उन्होंने कहा था कि आजकल महिलाएं फटी जींस पहनकर चल रही हैं, क्या ये सब सही है...ये कैसे संस्कार हैं। बच्चों में कैसे संस्कार आते हैं, ये अभिभावकों पर निर्भर करता है। हालांकि बाद में तीरथ सिंह रावत ने अपने बयान पर अफसोस जताया था। 

(एजेंसी इनपुट)

Web Title: Smriti Irani's reply to CM Tirath Singh Rawat on 'torn jeans', the chief minister's job is not to decide what clothes people should wear

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे