राहुल गांधी पर हमलावर हुईं स्मृति ईरानी, कहा- पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में उन्होंने पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान किया
By मनाली रस्तोगी | Updated: March 28, 2023 10:13 IST2023-03-28T10:12:19+5:302023-03-28T10:13:41+5:30
स्मृति ईरानी ने कहा कि कहा कि राहुल गांधी का एक पत्रिका के संपादक से मोदी की छवि खराब करने का वादा एक ऐसा वादा है जो पूरा नहीं होगा क्योंकि पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत भारत के लोग हैं।

(फोटो क्रेडिट- ANI)
नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने राहुल गांधी पर हमला बोलते हुए कहा कि पीएम मोदी का अपमान करने की कोशिश में उन्होंने पूरे ओबीसी समुदाय का अपमान किया। यह पहली बार नहीं है जब गांधी परिवार ने दलित या पिछड़े समुदायों के लोगों का अपमान करने की कोशिश की है। जब आदिवासी परिवार की एक महिला राष्ट्रपति बनीं, तब भी गांधी परिवार के निर्देश पर एक कांग्रेस सदस्य द्वारा द्रौपदी मुर्मू का अपमान किया गया था।
स्मृति ईरानी ने कही ये बात
उन्होंने आगे कहा कि उन्होंने (राहुल गांधी) संसद में पीएम मोदी को गाली दी और आरोप लगाया लेकिन अपने हस्ताक्षर से प्रमाणित करके अपने बयान को सत्यापित नहीं कर सके। राहुल गांधी को अदालत ने दोषी ठहराया है, किसी व्यक्ति को गाली देने के लिए नहीं बल्कि ओबीसी समुदाय को हमारे देश का हर नागरिक जानता है।
#WATCH | Rahul Gandhi's promise to a magazine editor to rip Modi's image apart is a promise that shall remain unfulfilled because PM Modi's greatest strength is the people of India: Union Minister Smriti Irani pic.twitter.com/7B3sp2LlCy
— ANI (@ANI) March 28, 2023
अपनी बात को जारी रखते हुए स्मृति ईरानी ने कहा कि राहुल गांधी ने एक मैगजीन को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह तब तक पीएम मोदी की छवि पर हमला करते रहेंगे, जब तक कि वह उसे नष्ट नहीं कर देते। गांधी परिवार ने सत्ता में रहते हुए पीएम नरेंद्र मोदी की छवि खराब करने की कोशिश की लेकिन वे बुरी तरह विफल रहे, वह पीएम मोदी के लिए आम लोगों के प्यार को कम नहीं कर सके।
राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी हैं: स्मृति ईरानी
उन्होंने कहा कि राहुल गांधी का एक पत्रिका के संपादक से मोदी की छवि खराब करने का वादा एक ऐसा वादा है जो पूरा नहीं होगा क्योंकि पीएम मोदी की सबसे बड़ी ताकत भारत के लोग हैं। राहुल गांधी का राजनीतिक मनोविकार पूरे प्रदर्शन पर है। वह लंदन में और भारत में, संसद के अंदर और बाहर पड़े रहे। राहुल गांधी के निशाने पर पीएम मोदी हैं और पीएम मोदी के निशाने पर देश का विकास है।
केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने भारतीय युवा कांग्रेस के अध्यक्ष श्रीनिवास बी के उनपर कथित "गूंगी-बहरी" वाले बयान पर कहा कि शब्द राहुल गांधी के हैं, संस्कार सोनिया गांधी के हैं बस जुबान युवा कांग्रेस की है। वहीं, कांग्रेस नेता राहुल गांधी को सरकार द्वारा आवंटित बंगला खाली करने के नोटिस पर स्मृति ईरानी ने कहा कि घर उनका नहीं है, यह आम लोगों का है।