लाइव न्यूज़ :

Smriti Irani Amethi: 355 दिन बाद अमेठी पहुंचीं पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी?, हार के बाद पहली बार, कहा-मेरा पुराना रिश्ता, खून का रिश्ता

By लोकमत न्यूज़ डेस्क | Updated: May 26, 2025 20:05 IST

Smriti Irani on Amethi: अमेठी ने मुझे दीदी माना है और दीदी का रिश्ता घर से तभी टूटता है जब उसकी अर्थी उठती है। आप सबने जो रिश्ता स्थापित किया है यह टूटने नहीं पाएगा।

Open in App
ठळक मुद्देअब अमेठी आने में वह 11 महीने की देर नहीं करेंगी। सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है।भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया।

Smriti Irani on Amethi: पूर्व केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी सोमवार को अपने पूर्व संसदीय निर्वाचन क्षेत्र अमेठी पहुंचीं और कहा कि अमेठी से उनका घर-परिवार का रिश्ता है और ऐसे रिश्ते कभी नहीं टूटते। अमेठी से पूर्व सांसद स्मृति ईरानी आज गौरीगंज के रणंजय माध्यमिक विद्यालय के मैदान में अहिल्याबाई होल्कर की जयंती के शताब्दी वर्ष के उपलक्ष्य में आयोजित संगोष्ठी में हिस्सा लेने आई थीं। पिछले लोकसभा चुनाव में पराजय के 11 महीने बाद पहली बार अमेठी आयीं ईरानी ने भावुक लहजे में कहा, ''अमेठी से मेरा पुराना रिश्ता है। घर-परिवार का रिश्ता है। खून का रिश्ता है। ऐसे रिश्ते कमजोर नहीं होते और ना ही टूटते हैं। अमेठी ने मुझे दीदी माना है और दीदी का रिश्ता घर से तभी टूटता है जब उसकी अर्थी उठती है। आप सबने जो रिश्ता स्थापित किया है यह टूटने नहीं पाएगा।''

उन्होंने यह भी कहा कि अब अमेठी आने में वह 11 महीने की देर नहीं करेंगी। ईरानी ने इस अवसर पर कहा कि गांव और समाज का विकास किये बिना एक सशक्त राष्ट्र की परिकल्पना नहीं की जा सकती है। उन्होंने कहा कि वर्ष 2014 में नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में जब भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनी तो उसने भारत के ग्रामीण क्षेत्रों के विकास पर जोर दिया।

उन्होंने कांग्रेस का नाम लिये बगैर उस पर परोक्ष रूप से निशाना साधते हुए कहा, ''वर्ष 2014 से पहले जो बजट पंचायत के विकास के लिए 70 हजार करोड़ रुपये था, उसे बढ़ाकर ढाई लाख करोड़ रुपये किया गया। इसका परिणाम है कि आज भारत मजबूत ही नहीं हुआ है बल्कि हमारी अर्थव्यवस्था भी दुनिया में चौथे स्थान पर पहुंच गई है।''

ईरानी ने अपने संबोधन में बिना नाम लिए कांग्रेस को लगातार निशाने पर रखा। उन्होंने कहा कि 32 वर्षों तक अमेठी स्थित सेना भर्ती कार्यालय से फौज में भर्ती नहीं हुई। यहां से भर्ती का काम नरेन्द्र मोदी की सरकार ने किया और 10 हजार युवा सेना में गए। उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अमेठी में ‘गन फैक्टरी’ की स्थापना की, जहां से 33 हजार राइफल सेना को अब तक मिल चुकी हैं।

इन राइफलों की ताकत का एहसास भारत के विरोधियों को हो चुका है। ईरानी ने भाजपा की केंद्र और राज्य सरकारों द्वारा अमेठी में किये गये विकास कार्यों का जिक्र करते हुए कहा कि ‘डबल इंजन’ की सरकार ने अमेठी में सैनिक स्कूल, केंद्रीय विद्यालय, मेडिकल कॉलेज, खाद का रैक सेंटर, कृषि विज्ञान केंद्र, कोका-कोला फैक्टरी सहित तमाम विकास के काम किये।

उन्होंने कहा कि अमेठी में जो काम गैर भाजपा सरकारों ने नहीं किया, उसे नरेन्द्र मोदी सरकार ने करके दिखाया। ईरानी लखनऊ से अमेठी जाते हुए जगदीशपुर के पालपुर गांव पहुंचीं जहां उन्होंने रविवार को रायबरेली के डलमऊ गंगा घाट पर अस्थि विसर्जन के दौरान डूबने की घटना में जान गंवाने वाले गये बाल चंद्र कौशल नामक व्यक्ति के परिजन से मुलाकात की और हर संभव मदद का भरोसा दिलाया।

संगोष्ठी को उत्तर प्रदेश सरकार के राज्यमंत्री सतीश चंद्र शर्मा, अमेठी जिला पंचायत के अध्यक्ष राजेश अग्रहरि और भाजपा के जिलाध्यक्ष सुधांशु शुक्ला ने भी संबोधित किया। इससे पूर्व, ईरानी ने जिला भाजपा कार्यालय में पार्टी के कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों से मुलाकात भी की।

टॅग्स :स्मृति ईरानीअमेठीउत्तर प्रदेशBJP
Open in App

संबंधित खबरें

भारतबिहार विधानमंडल के शीतकालीन सत्र हुआ अनिश्चितकाल तक के लिए स्थगित, पक्ष और विपक्ष के बीच देखने को मिली हल्की नोकझोंक

ज़रा हटकेVIDEO: सीएम योगी ने मोर को अपने हाथों से दाना खिलाया, देखें वीडियो

भारतकौन थे स्वराज कौशल? दिवंगत भाजपा नेता सुषमा स्वराज के पति का 73 साल की उम्र में हुआ निधन

भारतयूपी में निजी संस्थाएं संभालेंगी 7,560 सरकारी गोआश्रय स्थल, पीपीपी मॉडल पर 7,560  गोआश्रय स्थल चलाने की योजना तैयार

भारतझारखंड में संभावित सियासी उलटफेर की खबरों पर कोई भी नेता खुलकर बोलने को नहीं है तैयार, सियासी गलियारे में अटकलों का बाजार है गरम

भारत अधिक खबरें

भारतBihar: तेजप्रताप यादव ने पूर्व आईपीएस अधिकारी अमिताभ कुमार दास के खिलाफ दर्ज कराई एफआईआर

भारतबिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम हुआ लंदन के वर्ल्ड बुक ऑफ रिकॉर्ड्स में दर्ज, संस्थान ने दी बधाई

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट