लाइव न्यूज़ :

24 घंटे में डिलीट करें स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़ा ट्वीट, दिल्ली हाईकोर्ट का पवन खेड़ा समेत कांग्रेस के तीन नेताओं को निर्देश

By विनीत कुमार | Updated: July 29, 2022 13:35 IST

दिल्ली हाई कोर्ट ने स्मृति ईरानी की बेटी से जुड़े ट्वीट 24 घंटे के अंदर हटाने के निर्देश कांग्रेस नेता यराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा को दिए हैं।

Open in App
ठळक मुद्देजयराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा को स्मृती ईरानी की बेटी से संबंधित ट्ववीट हटाने के निर्देश।दिल्ली हाईकोर्ट ने तीनों कांग्रेस नेताओं को समन जारी करते हुए 18 अगस्त को पेश होने को कहा।स्मृती ईरानी की 18 साल की बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप कांग्रेस नेताओं ने लगाया था।

नई दिल्ली: केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी की ओर से दायर मानहानि मामले में दिल्ली हाईकोर्ट ने कांग्रेस के तीन नेताओं को समन जारी किया। कोर्ट ने साथ ही कांग्रेस के जयराम रमेश, पवन खेरा और नेट्टा डिसूजा को उस ट्वीट को तत्काल 24 घंटे में हटाने के भी निर्देश दिए जिसमें स्मृति ईरानी की बेटी पर अवैध लाइसेंस से बार चलाने का आरोप लगाया था।

ईरानी की ओर से इस मामले में उनकी बेटी के खिलाफ निराधार आरोप लगाने के लिए 2 करोड़ रुपये से अधिक के हर्जाने की मांग की गई थी।

पिछले हफ्ते जयराम रमेश और पवन खेड़ा ने ईरानी की 18 साल की बेटी जोइश ईरानी पर गोवा में अवैध रूप से बार चलाने का आरोप लगाया था। उन्होंने मंत्री पर निशाना साधते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से उन्हें मंत्रिमंडल से बर्खास्त करने की मांग भी की थी।

18 अगस्त को कांग्रेस नेताओं कोर्ट में पेश होने के निर्देश

हाईकोर्ट ने कांग्रेस नेताओं को ट्वीट डिलीट करने के साथ 18 अगस्त को स्मृति ईरानी की ओर से दायर मामले में पेश होने को भी कहा। हाईकोर्ट ने कहा कि अगर कांग्रेस नेता ट्वीट डिलीट नहीं करते हैं तो इस केस में सोशल मीडिया कंपनी ट्विटर उस ट्वीट को डिलीट करे।

वहीं, कोर्ट के आदेश के कुछ देर बाद जयराम रमेश ने ट्वीट कर कहा, 'दिल्ली उच्च न्यायालय ने हमें स्मृति ईरानी द्वारा दायर मामले का औपचारिक जवाब देने के लिए नोटिस जारी किया है। हम अदालत के सामने तथ्यों को पेश करने के लिए उत्सुक हैं। हम ईरानी द्वारा दी गई स्पिन को चुनौती देंगे और खारिज करेंगे।'

बता दें कि कांग्रेस नेताओं के आरोप के बाद स्मृति ईरानी ने पिछले रविवार को कानूनी नोटिस भेजकर कहा कि वे उन पर और उनकी बेटी पर लगाए गए ‘निराधार और झूठे’ आरोपों के लिए माफी मांगें। 

ईरानी द्वारा भेजे गए नोटिस में कहा गया था कि कांग्रेस नेताओं ने मंत्री की युवा बेटी पर हमला किया, जो विश्वविद्यालय में प्रथम वर्ष की छात्रा हैं। नोटिस में कहा गया है कि जोइश ईरानी ने कभी भी कोई बार या कोई व्यावसायिक उद्यम चलाने के लिए किसी लाइसेंस के लिए आवेदन नहीं किया है। इसमें कहा गया है कि उन्हें गोवा में आबकारी विभाग ने कोई कारण बताओ नोटिस नहीं भेजा है जैसा कि कांग्रेस नेताओं ने आरोप लगाया है।

टॅग्स :स्मृति ईरानीदिल्ली हाईकोर्टPawan Kheraकांग्रेसCongress
Open in App

संबंधित खबरें

भारतSanchar Saathi App: विपक्ष के आरोपों के बीच संचार साथी ऐप डाउनलोड में भारी वृद्धि, संचार मंत्रालय का दावा

भारतMCD Bypoll Results 2025: दिल्ली के सभी 12 वार्डों के रिजल्ट अनाउंस, 7 पर बीजेपी, 3 पर AAP, कांग्रेस ने 1 वार्ड जीता

भारतMCD by-elections Result: BJP ने चांदनी चौक और शालीमार बाग बी में मारी बाजी, कांग्रेस ने जीता संगम विहार ए वार्ड

भारतबिहार विधानसभा चुनाव में मिली करारी हार के बाद पार्टी के अंदर एक बार फिर शुरू हो गया है 'एकला चलो' की रणनीति पर गंभीर मंथन

भारत'संचार साथी' ऐप को प्रियंका गांधी ने बताया जासूसी ऐप, बोलीं- "देश को तानाशाही में बदलने की कोशिश"

भारत अधिक खबरें

भारत‘पहलगाम से क्रोकस सिटी हॉल तक’: PM मोदी और पुतिन ने मिलकर आतंकवाद, व्यापार और भारत-रूस दोस्ती पर बात की

भारतIndiGo Flight Cancel: इंडिगो संकट के बीच DGCA का बड़ा फैसला, पायलटों के लिए उड़ान ड्यूटी मानदंडों में दी ढील

भारतरेपो दर में कटौती से घर के लिए कर्ज होगा सस्ता, मांग बढ़ेगी: रियल एस्टेट

भारतModi-Putin Talks: यूक्रेन के संकट पर बोले पीएम मोदी, बोले- भारत न्यूट्रल नहीं है...

भारतPutin India Visit: एयरपोर्ट पर पीएम मोदी ने गले लगाकर किया रूसी राष्ट्रपति पुतिन का स्वागत, एक ही कार में हुए रवाना, देखें तस्वीरें