भारतीय समाजिक विज्ञान अनुसंधान परिषद (आईसीएसएसआर) में 30 वर्षीय एक शोध सहायक की जेएनयू परिसर में चट्टान पर चढ़ाई के दौरन उससे फिसलकर मौत हो गयी। पुलिस ने सोमवार को यह जानकारी दी।घटना रविवार को जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय में हुई। मृतक की पहचान प्रवीण तिवारी के तौर पर हुई है।पुलिस ने बताया कि मूल रूप से जबलपुर का रहने वाला तिवारी विश्वविद्यालय परिसर में जेएनयू के ब्रह्मपुत्र छात्रावास में रहता था। हाल में वह आईसीएसएसआर का हिस्सा बना था।पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि तिवारी ने चट्टान पर चढ़ाई के दौरान रस्सियां नहीं बांधी थीं, जिसके कारण वह फिसलकर गिर पड़ा। उसे अस्पताल ले जाया गया, जहां उसे मृत घोषित कर दिया गया।
JNU में चट्टान पर चढ़ाई करते समय शोध सहायक की फिसलकर मौत
By भाषा | Updated: January 1, 2019 00:35 IST