स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हर पल रखी जा रही है नजर

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: January 29, 2022 09:50 PM2022-01-29T21:50:21+5:302022-01-29T21:57:03+5:30

कोरोना और उसके बाद निमोनिया की चपेट में आ गईं लता मंगेशकर के हर पल के स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की बराबर नजर बनी हुई है। 

Slight improvement in the health of Swara Kokila Lata Mangeshkar | स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हर पल रखी जा रही है नजर

स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत में मामूली सुधार, आईसीयू में हर पल रखी जा रही है नजर

Highlightsमहान गायिका लता मंगेशकर इस समय इलाज के लिए मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती हैंदो दिनों पहले सेहत में सुधार को देखते हुए डॉक्टरों ने लता जी के वेंटिलेटर सपोर्ट को हटा दिया थाबीते 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा था

मुंबई: भारत रत्न से सम्मानित स्वर कोकिला लता मंगेशकर की तबीयत में पिछले दिनों के मुकाबले हल्का सुधार दिखाई दे रहा है। कोरोना से संक्रमित होने के बाद मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में डॉक्टरों से इलाज करा रही महान गायिका के स्वास्थ्य के विषय में मिल रही जानकारी के मुताबिक उनकी स्थिति पहले से बेहतर है।  

इस मामले में अस्पताल के डॉक्टर प्रतीत समदानी ने बताया कि लता मंगेशकर की तबियत में पहले से थोड़ा सुधार दिखाई दे रहा है। दो दिन पहले उन्हें वेंटिलेटर सपोर्ट से हटा दिया गया था लेकिन वह अब भी आईसीयू में ही हैं। कोरोना और उसके बाद निमोनिया की चपेट में आ गईं लता मंगेशकर के हर पल के स्वास्थ्य पर विशेषज्ञ डॉक्टरों की बराबर नजर बनी हुई है। 

इस वक्त जब लता मंगेशकर इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती हैं, उनके तमाम प्रशंसक सेहत के लिए उपर वाले से दुआ कर रहे हैं। देश की जनता के साथ-साथ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से लेकर देश की कई हस्तियों ने लता जी के जल्द स्वस्थ्य होने की कामना की है। 

मालूम हो कि बीते 8 जनवरी को कोरोना संक्रमित होने के बाद लता मंगेशकर को मुंबई के ब्रीच कैंडी अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। लता जी की स्वास्थ्य जानकारी के विषय में अस्पताल समय-समय अपडेट देता रहता है ताकि उनके प्रशंसकों में किसी प्रकार की कोई बेचैनी न पैदा हो।

बीते दिनों सोशल मीडिया पर लता मंगेशकर के दिवंगत होने की अफवाह का जबरदस्त खंडन करते हुए ब्रीच कैंडी अस्पताल के डॉक्टरों ने लोगों से इस बात की अपील की थी कि वह सोशल मीडिया पर लता जी की सेहत को लेकर कोई भी अफवाह न उड़ाएं।

इसके साथ ही अस्पताल ने अपने बयान में यह भी कहा था कि लता मंगेशकर की सेहत में लगातार धीरे-धीरे सुधार हो रहा है और वह जल्द ही स्वस्थ्य होकर अपने घर जा सकेंगी। 

Web Title: Slight improvement in the health of Swara Kokila Lata Mangeshkar

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे