Skill India Mission Programme in J&K: भारतीय सेना ने जम्मू कश्मीर के पुंछ इलाके में कंप्यूटर कोर्स के प्रोग्राम को चालू किया है। इस प्रोग्राम का सारा खर्ज भारतीय सेना उठाएगी। इस कंप्यूटर कोर्स प्रोग्राम के ट्रेनिंग सेंटर हेड जावेद चौधरी का कहना है कि यह प्रोग्राम उन छात्रों को मदद करेगा जो नौकरी की तलाश में लगे रहे हैं। उन्होंने बताया कि इसमें अभी काफी मात्रा में छात्र हैं और आगे इसकी संख्या बढ़ाने पर ध्यान दिया जाएगा।
छात्रों को ट्रेन कर उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाना है मकसद
ट्रेनिंग सेंटर हेड जावेद चौधरी के अनुसार, यह प्रोग्राम स्किल इंडिया मिशन के तहत काम कर रहा है और इसका सारा खर्चा भारतीय सेना उठा रही है। उन्होंने यह भी कहा कि इस में अभी 50 छात्र कोर्स कर रहे हैं और यह 3-4 महीने तक चलेगा। जावेद ने यह भी बताया कि इसमें छात्रों को डेटा एंट्री ऑपरेटर के लिए ट्रेनिंग दी जा रही है ताकि इसे पास कर उन्हें नौकरी मिल पाए। उनके अनुसार, इस प्रोग्राम को चलाने का मकसद है छात्रों को ट्रेन कर उन्हें प्राइवेट सेक्टर में नौकरी दिलाना।
सेना और स्थानीय लोगों की मदद से अकसर घाटी में ऐसे प्रोग्राम चलाए जाते हैं ताकि घाटी के निवासियों को रोजगार का अवसर मिल सके। इस तरीके के प्रोग्राम को चलाने का एक और मकसद होता है नवजवानों में हुनर को पैदा करना ताकि वे आसानी से काम पा सके।
जम्मू कश्मीर में अकसर आतंकवादियों की हलचल रहती है
जम्मू कश्मीर के गांदरबल जिले में सुरक्षाबलों ने रविवार को लश्कर ए तैयबा के एक आतंकवादी को गिरफ्तार कर लिया है। पुलिस ने यह जानकारी दी थी। पुलिस के एक प्रवक्ता ने कहा कि आतंकवादी को शुहमा नागबल के पास एक नाके पर देखा गया था। उसने भागने की कोशिश की लेकिन उसे पकड़ लिया गया। प्रवक्ता ने कहा कि गिरफ्तार किये गए आतंकी की पहचान अल्ताफ वानी के रूप में की गई है जो कि शोपियां के कीगाम का निवासी है। प्रवक्ता ने कहा कि लश्कर ए तैयबा के आतंकवादी के पास से ठोस साक्ष्य बरामद हुए हैं। उन्होंने कहा कि मामला दर्ज कर लिया गया है और जांच जारी है।