गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में छठे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

By भाषा | Updated: February 20, 2021 18:47 IST2021-02-20T18:47:30+5:302021-02-20T18:47:30+5:30

Sixth day air quality 'very poor' in Ghaziabad, Greater Noida | गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में छठे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

गाजियाबाद, ग्रेटर नोएडा में छठे दिन वायु गुणवत्ता ‘बहुत खराब’

(परिवर्तित स्लग से)

नोएडा (उप्र), 20 फरवरी गाजियाबाद और ग्रेटर नोएडा में औसत वायु गुणवत्ता (एक्यूआई) लगातार छठे दिन ‘बहुत खराब’ श्रेणी में दर्ज की गई, जबकि नोएडा, फरीदाबाद और गुरुग्राम में यह ‘खराब’ थी। यह जानकारी एक सरकारी एजेंसी द्वारा शनिवार को जारी आंकड़े से मिली।

केंद्रीय प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड (सीपीसीबी) द्वारा दर्ज किये गए वायु गुणवत्ता सूचकांक (एक्यूआई) के अनुसार प्रदूषक पीएम 2.5 और पीएम 10 भी दिल्ली से लगे इन पांच स्थानों की हवा में बने रहे।

सूचकांक के अनुसार, शून्य और 50 के बीच एक्यूआई को 'अच्छा', 51 और 100 को 'संतोषजनक', 101 और 200 को 'मध्यम', 201 और 300 को 'खराब', 301 और 400 को 'बहुत खराब' और 401 और 500 को 'गंभीर' माना जाता है।

सीपीसीबी के समीर ऐप के अनुसार, शनिवार शाम 4 बजे 24 घंटे की एक्यूआई गाजियाबाद में 336, ग्रेटर नोएडा में 324, नोएडा में 269, फरीदाबाद में 248 और गुरुग्राम में 258 था।

सीपीसीबी के अनुसार ‘‘बहुत खराब’’ श्रेणी के एक्यूआई में लंबे समय तक रहने से लोगों के श्वसन संबंधी बीमारी का कारण बन सकता है, जबकि ‘‘खराब’’ एक्यूआई में लंबे समय तक रहने से ज्यादातर लोगों को सांस लेने में तकलीफ हो सकती है।

सीपीसीबी के अनुसार, शुक्रवार को गाजियाबाद में एक्यूआई 352, नोएडा में 324, ग्रेटर नोएडा में 304, फरीदाबाद में 288 और गुरुग्राम में 338 था।

प्रत्येक शहर के लिए एक्यूआई वहां के सभी निगरानी स्टेशनों के औसत पर आधारित है।

ऐप के मुताबिक, गाजियाबाद, गुरुग्राम और नोएडा में ऐसे चार स्टेशन हैं जबकि ग्रेटर नोएडा और फरीदाबाद में दो-दो स्टेशन हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sixth day air quality 'very poor' in Ghaziabad, Greater Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे