जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की मौत, 10 घायल

By भाषा | Updated: November 10, 2020 22:43 IST2020-11-10T22:43:59+5:302020-11-10T22:43:59+5:30

Six workers killed, 10 injured after falling factory wall in Jodhpur | जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की मौत, 10 घायल

जोधपुर में निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से छह श्रमिकों की मौत, 10 घायल

जोधपुर, 10 नवंबर राजस्थान के जोधपुर जिले में मंगलवार शाम एक निर्माणाधीन फैक्टरी की दीवार गिरने से छह मजदूरों की मौत हो गई और 10 अन्य घायल हो गए।

पुलिस ने कहा कि कुछ और श्रमिकों के मलबे में दबे होने की आशंका है और तलाशी तथा बचाव अभियान चल रहा है।

मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने घटना में लोगों के निधन पर शोक जताया।

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त (पश्चिम) उमेश ओझा ने बताया कि घटना बासनी औद्योगिक क्षेत्र के फेस-2 की है।

उन्होंने कहा, ‘‘शाम को 5.30 से 6 बजे के बीच फैक्टरी की एक दीवार अचानक गिर गई। जोरदार आवाज हुई और करीब 15 श्रमिक मलबे में दब गए।’’

ओझा ने बताया कि बचाव अभियान के दौरान मलबे से छह श्रमिकों के शव निकाले गए। घायल हुए दस मजदूरों को अस्पताल पहुंचाया गया है। उनका उपचार मथुरा दास माथुर अस्पताल और एम्स में चल रहा है।

उन्होंने कहा कि अभी तक किसी मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। इनमें से कुछ अन्य जिलों से आये बताये गए हैं।

ओझा ने कहा, ‘‘हम ठेकेदार की तरफ से किसी तरह की लापरवाही के संबंध में भी मामले को देखेंगे और उसके हिसाब से मामला दर्ज करेंगे।’’

रात में तलाश अभियान के लिए प्रकाश की व्यवस्था की गई है।

गहलोत ने हिंदी में ट्वीट किया कि श्रमिकों की मौत अत्यंत दुर्भाग्यपूर्ण है।

राज्य सरकार ने प्रत्येक मृतक के परिजनों के लिए दो-दो लाख रुपये की अनुग्रह राशि की घोषणा की है। मामले की जांच जोधपुर के संभागीय आयुक्त को सौंप दी गई है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six workers killed, 10 injured after falling factory wall in Jodhpur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे