आंध्र प्रदेशः स्टील फैक्ट्री में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, 6 श्रमिकों की मौत और पांच घायल
By रामदीप मिश्रा | Updated: July 12, 2018 20:03 IST2018-07-12T20:03:20+5:302018-07-12T20:03:20+5:30
अनंतपुरम पुलिस अधीक्षक जी अशोक कुमार ने बताया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब इकाई में रखरखाव के काम के बाद परीक्षण किया जा रहा था। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दो श्रमिकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार अन्य श्रमिकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।

आंध्र प्रदेशः स्टील फैक्ट्री में हुआ जहरीली गैस का रिसाव, 6 श्रमिकों की मौत और पांच घायल
हैदराबाद, 12 जुलाईः आंध्र प्रदेश के अनंतपुरम जिले में एक निजी स्टील मिल रोलिंग इकाई में बड़ा हादसा हुआ है, जिसमें जहरीले गैस के रिसाव से छह श्रमिकों की मौत हो गई है, जबकि पांच लोग गंभीर रूप ले घायल बताए जा रहे हैं। इस घटना को लेकर आंध्र प्रदेश के उपमुख्यमंत्री (गृह) एन चीना राजप्पा ने दुःख व्यक्त किया है।
खबरों के अनुसार, अनंतपुरम पुलिस अधीक्षक जी अशोक कुमार ने बताया है कि यह दुर्घटना उस समय हुई जब इकाई में रखरखाव के काम के बाद परीक्षण किया जा रहा था। प्रारंभिक सूचना के अनुसार, दो श्रमिकों की मौत मौके पर ही हो गई, जबकि चार अन्य श्रमिकों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
6 dead & 5 injured after a poisonous gas leak in Gerdau Steel India Limited in Tadepatri of Anantapur district in Andhra Pradesh. Cause of leak is not known as yet.
— ANI (@ANI) July 12, 2018
पुलिस अधिकारी के मुताबिक, इस स्टील मिल में मुख्यतः कार्बन मोनोऑक्साइड गैस रीहीटिंग प्रक्रिया के दौरान उपयोग में लाई जाती है, जिसके रिसाव के चलते दुर्घटना हुई है। हालांकि अभी पूरे मामले की जांच की जा रही है और मिल में बचाव अभियान चलाया जा रहा है।
क्या है कार्बन मोनोऑक्साइड?
कार्बन मोनोऑक्साइड (सीओ) रंगहीन या गंधहीन गैस है, लेकिन यह बहुत खतरनाक होती है। इसकी वजह से अचानक बीमारी और मौत हो सकती है। सीओ दहन धुएं, जैसे कार और ट्रक, लालटेन, स्टोव, गैस पर्वतमाला और तापन प्रणालियों से निकलने वाले धुएं में पाया जाता है। इस धुएं से निकलने वाला सीओ ऐसे स्थानों में एकत्रित हो सकता है जहां ताजी हवा का उचित प्रवाह नहीं होता है। ऐसे स्थानों में सांस लेने से आपको विषाक्तता हो सकती है। सीओ पॉइजनिंग के सबसे सामान्य लक्षणों में शामिल हैं।
लोकमत न्यूज के लेटेस्ट यूट्यूब वीडियो और स्पेशल पैकेज के लिए यहाँ क्लिक कर सब्सक्राइब करें!