केरल में रैंगिंग के आरोप में छह छात्र गिरफ्तार

By भाषा | Published: November 9, 2021 12:53 PM2021-11-09T12:53:21+5:302021-11-09T12:53:21+5:30

Six students arrested for ragging in Kerala | केरल में रैंगिंग के आरोप में छह छात्र गिरफ्तार

केरल में रैंगिंग के आरोप में छह छात्र गिरफ्तार

कन्नूर (केरल), नौ नवंबर केरल में कन्नूर जिले के समीप एक कला और विज्ञान कॉलेज में छह छात्रों को एक कनिष्ठ छात्र की रैगिंग के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। पुलिस ने मंगलवार को यह जानकारी दी।

कन्नूर के समीप कन्हिरोड में नाहेर कला एवं विज्ञान कॉलेज के द्वितीय वर्ष के छात्र अनशद की पांच नवंबर को उसके सीनियर छात्रों ने कथित तौर पर रैंगिंग की। अनशद ने बताया कि आरोपी छात्र सीसीटीवी कैमरे से बचने के लिए उसे कॉलेज के शौचालय में ले गए और तब तक उसे मारा जब तक कि वह बेहोश नहीं हो गया। कुछ घंटों बाद उसे कथित तौर पर अस्पताल ले जाया गया।

पुलिस अधिकारी के अनुसार, अनशद ने आरोप लगाया कि उसे छात्राओं से बात करने की वजह से प्रताड़ित किया गया। साथ ही वरिष्ठ छात्र इसलिए भी उससे नाराज थे क्योंकि उसने पैसे की उनकी मांग मानने से इनकार कर दिया था।

कॉलेज प्राधिकारियों ने बताया कि रैंगिंग की घटना में शामिल छात्रों के खिलाफ अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाएगी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six students arrested for ragging in Kerala

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे