पुंछ, 24 फरवरी जम्मू कश्मीर के पुंछ और रामबन जिलों में बुधवार को आग लगने की अलग-अलग घटनाओं में छह दुकानें जलकर खाक हो गईं।
अधिकारियों ने बताया कि पुंछ में बस स्टैंड पर गैस सिलेंडर में रिसाव के चलते एक दुकान में आग लग गई और यह आग आसपास की दुकानों में भी फैल गई।
उन्होंने बताया कि आग को बुझाने के लिए मौके पर दमकल की गाड़ियां भेजी गईं जिन्होंने आग पर काबू पाया।
अधिकारियों ने बताया कि एक अन्य घटना में रामबन जिले के बनिहाल क्षेत्र के नागबल इलाके में एक दुकान में आग लग गई।
उन्होंने बताया कि इस घटना में तीन दुकानें क्षतिग्रस्त हो गई। उन्होंने बताया कि आग लगने के कारण का पता लगाया जा रहा है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।