गौतमबुद्ध नगर से छह लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गईं कार बरामद

By भाषा | Updated: July 1, 2021 14:44 IST2021-07-01T14:44:54+5:302021-07-01T14:44:54+5:30

Six robbers arrested from Gautam Budh Nagar, looted car recovered | गौतमबुद्ध नगर से छह लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गईं कार बरामद

गौतमबुद्ध नगर से छह लुटेरे गिरफ्तार, लूटी गईं कार बरामद

नोएडा (उप्र), एक जुलाई गौतमबुद्ध नगर जिले के सूरजपुर थाना क्षेत्र से कार लूटकर भागे बदमाशों को बदायूं जिले की सहसवान थाने की पुलिस और सूरजपुर थाने की पुलिस ने संयुक्त कार्रवाई करते हुए गिरफ्तार कर लिया। इनके पास से लूटी गई कार भी बरामद की गई है।

सूरजपुर थाना के प्रभारी निरीक्षक अजय कुमार सिंह ने बताया कि राजेंद्र नामक युवक ने बुधवार की रात को थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि अज्ञात बदमाशों ने उसकी कार टैक्सी के रूप में बुक कराई और नोएडा सेक्टर 142 की तरफ ले गए जहां उसके साथ मारपीट की और कार लूटकर भाग गए।

उन्होंने बताया कि पुलिस ने मामले की जांच शुरू की तो पता चला कथित लुटेरे वारदात को अंजाम देकर बदायूं की तरफ गए हैं। उन्होंने बताया कि नोएडा पुलिस ने बदमाशों का पीछा किया तथा बदायूं के सहसवान थाने की पुलिस की सहायता से उन्हें पकड़ लिया।

सिंह ने बताया कि गिरफ्तार बदमाशों के नाम नाजिम, राहुल, पंकज, नफीस, विक्की और मोहसिन, है। इनके पास से पुलिस ने लूटी हुई कार बरामद कर ली है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six robbers arrested from Gautam Budh Nagar, looted car recovered

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे