मप्र में ग्रामीणों के हमले में छह पुलिसकर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

By भाषा | Updated: August 19, 2021 00:10 IST2021-08-19T00:10:38+5:302021-08-19T00:10:38+5:30

Six policemen injured in attack by villagers in MP, vehicle damaged | मप्र में ग्रामीणों के हमले में छह पुलिसकर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

मप्र में ग्रामीणों के हमले में छह पुलिसकर्मी घायल, वाहन क्षतिग्रस्त

मध्य प्रदेश के इंदौर जिले के एक गांव में जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हुई झड़प की सूचना पर बुधवार को वहां पहुंचे पुलिस दल पर कुछ स्थानीय लोगों ने कथित रूप से पथराव कर दिया, जिससे छह पुलिसकर्मी घायल हो गए और एक पुलिस वाहन क्षतिग्रस्त हो गया। इंदौर के पुलिस अधीक्षक महेशचंद्र जैन ने बुधवार रात को ग्रामीणों के हमले में दो पुलिस थाना प्रभारियों सहित छह पुलिसकर्मियों के घायल होने की पुष्टि की है। बड़गोंदा पुलिस थाना प्रभारी अजीत बैस ने बताया कि यह घटना बुधवार दोपहर महू तहसील के मोगरधरा गांव में उस वक्त हुई, जब जमीन विवाद को लेकर दो गुटों में हो रही झड़प की सूचना पर पुलिस टीम गांव पहुंची थी। उन्होंने कहा कि पुलिस वाहन को देखते ही ग्रामीणों ने पुलिस दल पर पथराव कर दिया, जिससे पुलिस की एसयूवी के कांच टूट गये। बैस ने कहा कि इस पथराव का मौके पर मौजूद एक पुलिस आरक्षक ने वीडियो बना लिया, जिसके आधार पर पांच लोगों की पहचान कर ली गई है। उन्होंने कहा कि इन आरोपियों के खिलाफ दंगा करने एवं सरकारी कर्मचारियों को अपनी ड्यूटी करने में बाधा डालने के लिए भादंवि की संबंधित धाराओं में मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस पर हमला करने वाले लोगों की तलाश जारी है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six policemen injured in attack by villagers in MP, vehicle damaged

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे