नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित , कुल मामले 707 हुए

By भाषा | Updated: June 11, 2020 03:16 IST2020-06-11T03:16:00+5:302020-06-11T03:16:00+5:30

कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 707 हो गयी वहीं एक महिला की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी। अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जनपद में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

Six policemen infected with Corona in Noida, total cases were 707 | नोएडा में छह पुलिसकर्मी कोरोना से संक्रमित , कुल मामले 707 हुए

कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 707 हो गयी

Highlightsजनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैंछह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

नोएडा: जनपद गौतम बुद्ध नगर में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं जिनमें से 13 ठीक होकर अस्पताल से घर लौट गए हैं जबकि छह पुलिसकर्मियों का यहां के विभिन्न अस्पतालों में इलाज चल रहा है।

इस बीच जिले में बुधवार को कोरोना वायरस के 16 नए मामले सामने आए जिससे कुल मामलों की संख्या बढ़कर 707 हो गयी वहीं एक महिला की इस बीमारी के कारण मौत हो गयी। अपर पुलिस उपायुक्त अंकुर अग्रवाल (नोडल अधिकारी कोविड-19) ने बताया कि जनपद में अब तक 19 पुलिसकर्मी कोविड-19 से संक्रमित पाए जा चुके हैं।

छह पुलिसकर्मी अभी विभिन्न अस्पतालों में भर्ती है। उन्होंने बताया कि कोई भी पुलिसकर्मी वेंटिलेटर पर नहीं है। इस बीच लॉक डाउन का उल्लंघन करने पर बुधवार को यहां 464 वाहनों का चालान काटा गया। पुलिस कमिश्नर के मीडिया प्रभारी पंकज कुमार ने बताया कि कोविड-19 की वजह से जनपद में लॉकडाउन व धारा 144 लागू है।

उन्होंने बताया कि बुधवार को पुलिस ने 200 स्थानों पर बैरियर लगाकर वाहनों की जांच की और 464 वाहनों का चालान काटा गया है जबकि छह वाहनों को जब्त कर लिया गया। 

Web Title: Six policemen infected with Corona in Noida, total cases were 707

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे