जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक बस के खड्डे में गिरने से छह लोगों की मौत, 31 घायल

By भाषा | Updated: March 2, 2019 10:53 IST2019-03-02T10:53:00+5:302019-03-02T10:53:00+5:30

हादसा आधी रात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ। चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया जिसके बाद वह फिसलकर खड्ड में गिर गई।

Six people were killed and 31 injured when a bus fell into a pond in Udhampur, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक बस के खड्डे में गिरने से छह लोगों की मौत, 31 घायल

जम्मू-कश्मीर के उधमपुर में एक बस के खड्डे में गिरने से छह लोगों की मौत, 31 घायल

उधमपुर/जम्मू, दो मार्च: जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में एक निजी बस के सड़क से फिसलकर गहरे खड्ड में गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और 31 अन्य घायल हो गए हैं। अधिकारियों ने बताया कि हादसा आधी रात के करीब सुरिनसर के पास चंदेह गांव में हुआ। चालक ने वाहन पर से संतुलन खो दिया जिसके बाद वह फिसलकर खड्ड में गिर गई।

उन्होंने बताया कि जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग पर पाबंदी के कारण यातायात पुलिस से बचने के लिए चालक ने कथित रूप से कोई और रास्ता पकड़ लिया था। पुलिस ने जम्मू-कश्मीर राष्ट्रीय राजमार्ग को शनिवार को जम्मू से श्रीनगर जाने वाले लोगों के लिए खोल दिया था। यह मार्ग बारिश और बर्फबारी के बाद हुए भूस्खलन के कारण कई दिनों से बंद था।


उन्होंने बताया कि तत्काल बचाव अभियान शुरू कर दिया गया। अधिकारियों ने बताया कि पांच लोग मृत पाए गए और अन्य 32 घायलों को जम्मू के सरकारी मेडिकल कॉलेज अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

उन्होंने बताया कि घायलों में से एक को डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। घायलों में से कई की हालत ‘गंभीर’ बताई जा रही है।

Web Title: Six people were killed and 31 injured when a bus fell into a pond in Udhampur, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे