दिल्ली में मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती ने ली एक ही परिवार के छह लोगों की जान, जानें पूरा मामला

By विनीत कुमार | Updated: March 31, 2023 13:23 IST2023-03-31T11:27:26+5:302023-03-31T13:23:31+5:30

दिल्ली के शास्त्री पार्क में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत मच्छड़ भगाने वाली अगरबत्ती से हो गई। रात में परिवार अगरबत्ती जलाकर सोया थ। घर के दरवाजे और खिड़कियां बंद थी। इस बीच आग लग गई और दम घुटने की वजह से ऐसा हादसा हुआ।

Six people of family in Delhi dead after they inhaled carbon monoxide produced from mosquito repellant | दिल्ली में मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती ने ली एक ही परिवार के छह लोगों की जान, जानें पूरा मामला

दिल्ली में मच्छर भगाने वाले अगरबत्ती ने ली एक ही परिवार के छह लोगों की जान, जानें पूरा मामला

Highlightsदिल्ली के शास्त्री पार्क में इलाके में एक ही परिवार के छह लोगों की मौत।रात में परिवार मच्छड़ भगाने वाला कॉइल जलाकर सोया था, दम घुटने से मौत।

नई दिल्ली: देश की राजधानी दिल्ली में मच्छड़ भगाने वाली अगरबत्ती से आग लग जाने और फिर इससे निकले धुएं से दम घुटकर एक ही परिवार के छह लोगों की मौत का हैरान करने वाला मामला सामने आया है। घटना नॉर्थ-ईस्ट दिल्ली के शास्त्री पार्क इलाके की है।

नॉर्थ-ईस्ट जिले के डीसीपी ने बताया है कि सभी की मौत रात भर मच्छड़ भगाने वाले कॉइल के जलने से निकले कार्बन मोनोऑक्साइड से दम घुटने की वजह से हुई है। मृतकों में एक शिशु भी शामिल है। वहीं, परिवार के दो अन्य लोगों को गंभीर स्थिति में अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 


सूचना मिलने के बाद पुलिस शुक्रवार सुबह घटनास्थल पर पहुंची और सभी को आननफानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टरों ने इनकी मौत हो जाने की पुष्टि की। पुलिस ने बताया कि घटना में चार पुरुष, एक महिला और डेढ़ साल के एक बच्चे की मौत हो गई।

15 साल की एक लड़की और 45 वर्षीय एक व्यक्ति झुलस गए हैं और उनका उपचार हो रहा है जबकि 22 वर्षीय व्यक्ति को प्राथमिक उपचार के बाद अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है।

पुलिस के अनुसार परिवार ने सोने से पहले मच्छड़ों से बचने के लिए रात में कॉइल जलाया था। इस दौरान घर की खिड़कियां और दरवाजे बंद थे। अगरबत्ती के रात में एक गद्दे पर गिरने से आग लग गई। जहरीले धुएं के कारण घर में सो रहे लोग अचेत हो गए और उसके बाद दम घुटने से छह लोगों की मौत हो गई।

पुलिस ने बताया है कि फिलहाल सभी शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है और मामले में आगे की जांच जारी है।

Web Title: Six people of family in Delhi dead after they inhaled carbon monoxide produced from mosquito repellant

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे