लाइव न्यूज़ :

गुजरात में सरकारी पदों पर भर्ती के लिए परीक्षा का पर्चा लीक करने के आरोप में छह लोग गिरफ्तार

By भाषा | Updated: December 17, 2021 16:03 IST

Open in App

अहमदाबाद, 17 दिसंबर गुजरात पुलिस ने हाल में राज्य में सरकारी प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए आयोजित एक परीक्षा के प्रश्न पत्र को लीक करने में कथित रूप से शामिल छह लोगों को गिरफ्तार किया है। एक मंत्री ने शुक्रवार को यह जानकारी दी।

गुजरात अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड (जीएसएसएसबी) द्वारा 186 प्रधान लिपिकों की भर्ती के लिए 12 दिसंबर को राज्यभर के विभिन्न केंद्रों पर लिखित परीक्षा आयोजित की गई थी, जिसमें लगभग 88,000 अभ्यर्थियों ने परीक्षा दी थी।

गृह राज्य मंत्री हर्ष संघवी ने कहा, ‘‘साबरकांठा जिले के प्रांतिज पुलिस थाने में दर्ज प्राथमिकी में नामजद 10 आरोपियों में से छह को गिरफ्तार कर लिया गया है।’’

आम आदमी पार्टी (आप) ने पहले दावा किया था कि परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र लीक हो गया था।

संघवी ने गांधीनगर में पत्रकारों से कहा, ‘‘हमने पर्चा लीक के बारे में जानने के बाद 24 टीमों का गठन किया था। जबकि अपराध में शामिल छह लोगों को गिरफ्तार कर लिया गया है, शेष चार को भी जल्द ही पकड़ लिया जाएगा। एक पूर्व नियोजित साजिश के रूप में, उन्होंने पर्चा लीक किया, इसे हल किया, और फिर परीक्षा से पहले अभ्यर्थियों को दिया।’’

उन्होंने कहा कि राज्य सरकार की ओर से अभी तक परीक्षा रद्द करने का कोई फैसला नहीं लिया गया है।

साबरकांठा जिला पुलिस द्वारा गिरफ्तार किए गए छह आरोपियों की पहचान साबरकांठा जिले के निवासी ध्रुव बरोट, महेश पटेल, चिंतन पटेल, कुलदीप पटेल, दर्शन व्यास और सुरेश पटेल के रूप में हुई है।

प्राथमिकी में कहा गया है कि आरोपी व्यक्ति परीक्षा से पहले प्रश्न पत्र हासिल करने में सफल रहे थे, जिसके बाद उन्होंने इसे लगभग 15 लाख रुपये में अभ्यर्थियों को बेच दिया और परीक्षा से एक दिन पहले विभिन्न स्थानों पर पेपर हल करने में भी उनकी मदद की।

आरोपियों के खिलाफ भारतीय दंड संहिता (आईपीसी) की धारा 420 (धोखाधड़ी), 409 (आपराधिक विश्वासघात) और 120-बी (आपराधिक साजिश) के तहत मामला दर्ज किया गया है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Open in App

संबंधित खबरें

क्राइम अलर्टकेस के सिलसिले में बयान दर्ज कराने थाने गई थी महिला, परिसर में कांस्टेबल ने किया दुष्कर्म

क्राइम अलर्टनासिकः 800 फुट गहरी खाई में कार गिरने से 6 लोगों की मौत, पीएम मोदी और सीएम देवेंद्र ने जताया दुख

बॉलीवुड चुस्कीबिग बॉस 19 के ग्रैंड फिनाले में धर्मेंद्र को याद कर रो पड़े सलमान खान

बॉलीवुड चुस्कीकौन थे कल्याण चटर्जी?, 400 से अधिक फिल्मों में काम किया

भारतIndiGo Crisis: 6 दिन में 2000 से अधिक फ्लाइट कैंसिल, दिल्ली एयरपोर्ट ने यात्रियों के लिए एडवाइज़री जारी की, एयरपोर्ट जाने से पहले लेटेस्ट स्टेटस चेक कर लें

भारत अधिक खबरें

भारतमेरे सम्मानित प्रदेश वासियों?, सीएम योगी लिखी चिट्ठी, क्या है इसमें खास?, पढ़िए

भारतनागपुर विधानमंडल शीतकालीन सत्रः 8000 से अधिक पुलिस कर्मी तैनात, पक्ष-विपक्ष में इन मुद्दों पर टकराव

भारतदिल्ली-एनसीआर में जहरीले स्मॉग की चादर, कई इलाकों में एयर क्वालिटी बहुत खराब, देखिए लिस्ट

भारतSIR Registered: एसआईआर पर राजनीतिक विवाद थमने के नहीं दिख रहे आसार

भारतसिकुड़ता नागपुर विधानसभा सत्र और भंग होतीं अपेक्षाएं!