अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16,888 हुई

By भाषा | Published: April 13, 2021 12:14 PM2021-04-13T12:14:23+5:302021-04-13T12:14:23+5:30

Six new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, total number of infected are 16,888 | अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16,888 हुई

अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले, संक्रमितों की कुल संख्या 16,888 हुई

ईटानगर, 13 अप्रैल अरुणाचल प्रदेश में कोविड-19 के छह नए मामले सामने आने के बाद कोरोना वायरस से संक्रमित लोगों की कुल संख्या बढ़ कर 16,888 हो गयी है।

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने मंगलवार को बताया कि लोअर दिबांग वैली जिले से चार और कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र से दो मामले आए।

लोअर दिबांग वैली में सबसे ज्यादा 17 उपचाराधीन मरीज हैं। कैपिटल कॉम्पलेक्स क्षेत्र में ईटानगर, नाहरलगुन, निर्जुली और बंदरदेवा इलाके आते हैं। इस क्षेत्र में 10 उपचाराधीन मामले हैं।

राज्य निगरानी अधिकारी लोबसांग जाम्पा ने बताया कि संक्रमित दो लोगों को छोड़कर बाकी लोगों में किसी तरह के लक्षण नहीं हैं।

अरुणाचल प्रदेश में कुल 41 मरीज अब भी संक्रमण की चपेट में हैं जबकि 16,791 लोग बीमारी से स्वस्थ हुए हैं।

अधिकारी ने बताया कि अब तक 56 लोगों की इस बीमारी के कारण मौत हुई है। राज्य में स्वस्थ होने की दर 99.42 प्रतिशत और संक्रमण दर 0.24 प्रतिशत है।

उन्होंने बताया कि सोमवार को 315 नमूनों की जांच सहित राज्य में कुल मिलाकर 4,17,356 नमूनों की जांच की गई है।

राज्य के टीकाकरण अधिकारी (एसआईओ) दिमोंग पाडुंग ने बताया कि जनवरी में टीकाकरण अभियान शुरू होने के बाद से अब तक एक लाख से अधिक लोगों को टीका लग चुका है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six new cases of Kovid-19 in Arunachal Pradesh, total number of infected are 16,888

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे