उत्तर प्रदेश में कोरोना से छह और मरीजों की मौत, 88 नये मामले मिले

By भाषा | Updated: July 16, 2021 23:51 IST2021-07-16T23:51:43+5:302021-07-16T23:51:43+5:30

Six more patients died of corona in Uttar Pradesh, 88 new cases were found | उत्तर प्रदेश में कोरोना से छह और मरीजों की मौत, 88 नये मामले मिले

उत्तर प्रदेश में कोरोना से छह और मरीजों की मौत, 88 नये मामले मिले

लखनऊ, 16 जुलाई उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को छह और कोरोना संक्रमितों की मौत हो गई जबकि 88 नये मरीज पाए गये।

शुक्रवार को जारी सरकारी बयान के अनुसार पिछले 24 घंटे में छह और कोरोना संक्रमितों की मौत के बाद अब तक कुल मरने वालों की संख्या 22,711 हो गई, जबकि 88 नये मरीज मिलने के बाद प्रदेश में अब तक के कुल संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 17,07,741 पहुंच गया है।

स्वास्थ्य बुलेटिन के अनुसार पिछले 24 घंटे में कानपुर में दो और अमेठी, उन्नाव, औरैया और जालौन से एक-एक मरीज की मौत हुई है। अपर मुख्य सचिव स्वास्थ्य अमित मोहन प्रसाद ने बताया कि पिछले 24 घंटों में राज्य में 88 नए मामले सामने आए जबकि 140 लोगों को ठीक होने के बाद अस्पतालों से छुट्टी दे दी गई। उन्होंने कहा कि राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण से ठीक होने वालों की कुल संख्या 16,83,691 हो गई है।

प्रसाद ने बताया कि उत्तर प्रदेश में सक्रिय मामलों की संख्या 1,339 है और राज्य में मरीजों के स्वस्थ होने की दर अब 98.6 प्रतिशत है। प्रसाद ने कहा कि राज्य में अब तक कोविड-19 के लिए 6.18 करोड़ से अधिक नमूनों का परीक्षण किया गया है, जिसमें पिछले दिन 2.6 लाख से अधिक परीक्षण किए गए थे। चल रहे कोविड टीकाकरण के बारे में उन्होंने कहा कि राज्य में कुल 3.95 करोड़ खुराक दी गईं। इससे पहले कोविड की समीक्षा बैठक में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ को बताया गया कि अलीगढ़, हाथरस, कासगंज, ललितपुर, महोबा और श्रावस्ती अब कोविड संक्रमण से मुक्त हैं। पिछले कुछ दिनों में 75 जिलों में से 38 जिलों में कोई ताजा मामला नहीं मिला।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six more patients died of corona in Uttar Pradesh, 88 new cases were found

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे