नोएडा में मादक पदार्थ बेचने के आरोपी छह बदमाश गिरफ्तार

By भाषा | Updated: June 12, 2021 16:30 IST2021-06-12T16:30:25+5:302021-06-12T16:30:25+5:30

Six miscreants arrested for selling narcotics in Noida | नोएडा में मादक पदार्थ बेचने के आरोपी छह बदमाश गिरफ्तार

नोएडा में मादक पदार्थ बेचने के आरोपी छह बदमाश गिरफ्तार

नोएडा, 12 जून गौतम बुद्ध नगर पुलिस ने अवैध रूप से मादक द्रव्य बेचने के आरोपी छह लोगों को विभिन्न जगहों से गिरफ्तार किया है।

पुलिस आयुक्त आलोक सिंह के मीडिया प्रभारी ने बताया कि शनिवार को एक सूचना के आधार पर थाना बीटा-2 पुलिस ने जगत फार्म के पास से नाजिम और अरशद को गिरफ्तार किया। आरोपियों के पास से पुलिस ने दो किलो 300 ग्राम गांजा बरामद किया है। मीडिया प्रभारी ने बताया कि थाना रबूपुरा पुलिस ने मादक पदार्थ तस्करी के एक अन्य मामले में कल्याण उर्फ जुल्फिकार को गिरफ्तार किया है। उसके खिलाफ पहले से ही मामला दर्ज है।

उन्होंने बताया कि इसके अलावा शराब तस्करी के अलग-अलग मामलों में पुलिस ने शाहरुख, राजवीर सिंह और अमर सिंह नामक शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने शाहरुख के पास से 60 पव्वा, राजवीर के पास से 54 पव्वा और अमर के पास से 60 पव्वा देसी शराब बरामद की है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six miscreants arrested for selling narcotics in Noida

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे