चंडीगढ़, एक फरवरी पंजाब में जालंधर जिले के गिद्दरपिंडी गांव के पास एक ट्रक और एक वाहन में सोमवार को भिड़ंत हो गई जिससे वाहन में सवार छह मजदूरों की मौत हो गई तथा छह अन्य मजदूर घायल हो गए।
पुलिस ने यह जानकारी दी।
उन्होंने बताया कि मजदूर फिरोजपुर जिले में स्थित माखू की ओर से आ रहे थे और जालंधर जिले के लोहियां जा रहे थे।
लोहियां पुलिस थाने के एक अधिकारी ने कहा कि दो मजदूरों की मौके पर ही मौत हो गई और चार ने फिरोजपुर के जिरा सरकारी अस्पताल में दम तोड़ दिया।
पुलिस ने कहा कि घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।