सोलापुर में 3.16 करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम सोना जब्त

By भाषा | Updated: December 14, 2020 16:32 IST2020-12-14T16:32:20+5:302020-12-14T16:32:20+5:30

Six kg gold worth Rs 3.16 crore seized in Solapur | सोलापुर में 3.16 करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम सोना जब्त

सोलापुर में 3.16 करोड़ रुपये मूल्य का छह किलोग्राम सोना जब्त

पुणे, 14 दिसंबर महाराष्ट्र के सोलापुर जिले में पुलिस ने विशाखापत्तनम से एक कार से आ रहे दो लोगों के पास से 3.16 करोड़ रुपये मूल्य का करीब छह किलोग्राम सोना जब्त किया। एक पुलिस अधिकारी ने सोमवार को यह जानकारी दी।

सोलापुर ग्रामीण की पुलिस अधीक्षक तेजस्विनी सतपुते ने बताया कि सोना आंध्र प्रदेश के विशाखापत्तनम से महाराष्ट्र के सांगली ले जाया जा रहा था और संदेह है कि कर से बचने के लिए यह तस्करी की जा रही थी।

उन्होंने कहा, ‘‘हमें सोने की तस्करी के संबंध में सूचना मिली थी, इसलिए सोलापुर के बाहर राजमार्ग पर एक टीम तैनात की गई और रविवार शाम संदिग्ध कार को रोका गया।’’

अधिकारी ने बताया कि सोने का वजन करीब छह किलोग्राम है जिसका मूल्य 3.16 करोड़ रुपये है।

उन्होंने बताया, ‘‘ कार में सवार दोनों लोगों ने न तो सोने के मालिकाना हक के संबंध में दस्तावेज पेश किए और न ही संतोषजनक जवाब दिए।’’

अधिकारी ने कहा कि प्राथमिक तौर पर यह कर से बचने के लिए तस्करी का मामला प्रतीत होता है। इस संबंध में आगे की जांच चल रही है।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six kg gold worth Rs 3.16 crore seized in Solapur

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे