जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड हमले में छह घायल

By भाषा | Updated: January 2, 2021 12:44 IST2021-01-02T12:44:15+5:302021-01-02T12:44:15+5:30

Six injured in grenade attack in Pulwama, Jammu and Kashmir | जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड हमले में छह घायल

जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में ग्रेनेड हमले में छह घायल

श्रीनगर, दो जनवरी जम्मू-कश्मीर के पुलवामा जिले के त्राल इलाके में शनिवार को आतंकवादियों ने ग्रेनेड से हमला किया, जिसमें कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए।

पुलिस के एक अधिकारी ने बताया कि आतंकवादियों ने दक्षिण कश्मीर के इस जिले में त्राल बस स्टैंड पर सुरक्षा कर्मियों की ओर ग्रेनेड फेंका था। ग्रेनेड निशाने पर नहीं लगा तथा बाजार में फट गया। इसकी चपेट में आकर कम से कम छह आम नागरिक घायल हो गए।

अधिकारी ने बताया कि घायलों को अस्पताल ले जाया गया।

उन्होंने बताया कि इलाके की घेराबंदी कर दी गई है और हमलावरों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six injured in grenade attack in Pulwama, Jammu and Kashmir

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे