अफगानिस्तान में 6 भारतीय इंजीनयरों का अपहरण, विदेश मंत्रालय ने कहा- अफगान अधिकारियों से कर रहे हैं बात

By भाषा | Updated: May 6, 2018 19:27 IST2018-05-06T19:27:16+5:302018-05-06T19:27:16+5:30

अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने छह भारतीयों का आज अपहरण कर लिया। ये लोग एक बिजली कंपनी में काम करते थे। 

Six Indians abducted by armed men in Afghanistan | अफगानिस्तान में 6 भारतीय इंजीनयरों का अपहरण, विदेश मंत्रालय ने कहा- अफगान अधिकारियों से कर रहे हैं बात

अफगानिस्तान में 6 भारतीय इंजीनयरों का अपहरण, विदेश मंत्रालय ने कहा- अफगान अधिकारियों से कर रहे हैं बात

काबुल/ नयी दिल्ली, 6 मई: अफगानिस्तान के बगलान प्रांत में अज्ञात हथियारबंद लोगों ने छह भारतीयों का आज अपहरण कर लिया। ये लोग एक बिजली कंपनी में काम करते थे। 

इस बीच, नयी दिल्ली में विदेश मंत्रालय ने कहा है कि घटना का ब्योरा पता लगाने के लिए वे लोग अफगान अधिकारियों के संपर्क में हैं।

‘टोलो न्यूज’ ने स्थानीय अधिकारियों के हवाले से बताया कि प्रांतीय राजधानी पुल ए खोमरे के बाग ए शामल गांव में हथियारबंद लोगों ने भारतीय कंपनी केईसी के छह भारतीय और एक अफगान कर्मचारी का अपहरण कर लिया। (जरूर पढ़ेंः शोपियां मुठभेड़: 36 घंटे चले भीषण एंकाउंटर में मारे गए हिज्बुल के 5 आतंकवादी, कश्मीरी प्रोफेसर भी शामिल)

खबरों के मुताबिक इन लोगों का उस वक्त अपहरण किया गया जब वे लोग इलाके में जा रहे थे, जहां उनकी कंपनी ने एक बिजली सब स्टेशन का ठेका ले रखा है। 

अफगानिस्तान में भारतीय नागरिकों के अपहरण की खबर पर सवालों का जवाब देते हुए विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने नयी दिल्ली में कहा, ‘‘हम अफगानिस्तान के बगलान प्रांत से भारतीयों का अपहरण होने की घटना से अवगत हैं। हम अफगान अधिकारियों से संपर्क में हैं और अधिक ब्योरे का पता लगाया जा रहा है।’’ 

बगलान प्रांतीय परिषद ने इस घटना को तालिबान से जोड़ा है।  बहरहाल, किसी भी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी अब तक नहीं ली है। गौरतलब है कि अफगानिस्तान में बिजली आपूर्ति करने में शामिल सबसे बड़ी कंपनियों में केईसी भी एक है। 

Web Title: Six Indians abducted by armed men in Afghanistan

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे