मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत, तीन गंभीर

By भाषा | Updated: May 19, 2021 22:11 IST2021-05-19T22:11:38+5:302021-05-19T22:11:38+5:30

Six dead, three serious due to lightning strikes in Madhya Pradesh | मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत, तीन गंभीर

मध्य प्रदेश में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत, तीन गंभीर

सतना (मप्र), 19 मई मध्य प्रदेश के सतना जिले में बुधवार को दो अलग-अलग घटनाओं में आकाशीय बिजली गिरने से छह लोगों की मौत हो गई और तीन अन्य गंभीर रूप से घायल हो गये।

सतना जिले के पुलिस अधीक्षक धर्मवीर सिंह यादव ने बताया कि मझगव के कैलासपुर गांव में आकाशीय बिजली गिरने से दो लोगों की मौत हो गई, जबकि बदेरा थाना क्षेत्र में चार लोगों की मौत हुई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हुए हैं।

उन्होंने कहा कि घायलों का उपचार नजदीकी स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

यादव ने बताया कि जिस वक्त बिजली गिरी उस वक्त तेज गरज और चमक के साथ इलाके में मूसलधार बारिश हो रही थी।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Six dead, three serious due to lightning strikes in Madhya Pradesh

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे