सीताराम येचुरी ने कहा, 'धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों को एक मंच पर आकर भाजपा को चुनौती देनी होगी'

By आशीष कुमार पाण्डेय | Published: August 24, 2022 08:27 PM2022-08-24T20:27:30+5:302022-08-24T20:32:59+5:30

सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच साझा करना होगा और इसके लिए सीपीएम पूरी ताकत के साथ काम कर रही है।

Sitaram Yechury said, 'Secular opposition parties will have to come on one platform and challenge the BJP' | सीताराम येचुरी ने कहा, 'धर्मनिरपेक्ष विपक्षी दलों को एक मंच पर आकर भाजपा को चुनौती देनी होगी'

फाइल फोटो

Highlightsसीताराम येचुरी ने कहा कि केंद्र सरकार को चुनौती देने के लिए विपक्षी दलों को एकजुट होना होगायेचुरी ने कहा कि विपक्षी दल मिलकर मोदी सरकार की गलत नीतियों के बारे में लोगों को जागरूक करेंसीपीएम सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को एक मंच पर लाने के लिए पूरी ताकत के साथ काम कर रही है

अगरतला: सीपीएम महासचिव सीताराम येचुरी ने केंद्र की भाजपा नेतृत्व वाली सरकार को चुनौती देते हुए कहा कि 2024 के चुनाव में सभी विपक्षी दल मिलकर मोदी सरकार की गलत नीतियों के बारे में जनता को जागरूक करने के लिए एक साथ काम करेंगे।

सीताराम येचुरी ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा के खिलाफ मुकाबला करने के लिए सभी धर्मनिरपेक्ष दलों को मंच साझा करना होगा और इसके लिए सीपीएम पूरी ताकत के साथ काम कर रही है। इसके साथ ही येचुरी ने पार्टी द्वारा आयोजित कार्यक्रम में कहा कि आज के समय में सरकार ने सारे संवैधानिक भावना को खत्म दिया है। केंद्र सरकार लगातार देश में फासीवादी हिंदुत्व को बढ़ावा देने का प्रयास कर रही है।

उन्होंने कहा, "आज के दौर में भारतीय लोकतंत्र के चारों प्रमुख स्तंभ, धर्मनिरपेक्षता, आर्थिक संप्रभुता, सामाजिक न्याय और संघवाद केंद्र सरकार के निशाने पर हैं और वो इन्हें खत्म करने का लगातार प्रयास कर रही है। केंद्र सरकार ने अपनी जवाबदेह से मुंह फेर लिया है, इस कारण संसद भी ठीक से काम नहीं कर पा रही है।"

येचुरी ने दावा किया, "अगर केंद्र की सत्ता से भाजपा को नहीं हटाया गया तो देश का संविधान भी नहीं बचेगा। माकपा और सभी वामपंथी दल पूरी ताकत के साथ विपक्ष को मजबूत करने में लगे हुए हैं। हम चाहते हैं कि सभी धर्मनिरपेक्ष ताकतें एक छतरी के नीचे आकर भाजपा की ओर से पेश की जा रही चुनौतियों का सामना करें। विपक्षी दलों की जिम्मेदारी बनती है कि वो एकजुट होकर देश को फासीवादी और हिंदुत्ववादी राज्य होने से बचाएं।"

सीताराम येचुरी ने देश में कथिततौर से खराब होते माहौल के लिए भाजपा को जिम्मेदार ठहराते हुए तीखा हमला बोला और कहा केंद्र सरकार भारतीय संविधान की नींव को चोट पहुंचा रही है। उसका मकसद धर्मनिरपेक्ष लोकतांत्रिक गणराज्य की भावना को नष्ट करने का है।

अपनी बात को मजबूती प्रदान करने के लिए येचुरी ने भाजपा की 'बुलडोजर राजनीति' का हवाला देते हुए कहा कि इस सरकार के राज में जो लोग संविधान का पालन कर रहे हैं, उन्हें जेल भेजा जा रहा है, उनके मकानों पर बुलडोजर चलाया जा रहा है और संविधान का मजाक बनाने वाले लोगों को फूलों की माला पहनाई जा रही है।

उन्होंने कहा, "केंद्र में सत्ताधारी पार्टी सरकार कई राज्यों में जोड़तोड़ की सरकार बना चुकी है, भले ही वो राज्यों का चुनाव हार चुकी हो। आज के समय में चुनाव न तो स्वतंत्र हो रहे हैं और न ही निष्पक्ष। भाजपा ने महाराष्ट्र और मध्य प्रदेश जैसे कुछ राज्यों में हार के बाद भी सरकार बना ली। आखिर कैसे हुआ यह सब, हम सभी जानते हैं।"

गुजरात के बिलकिस बानो मामले का हवाला देते हुए सीपीएम महासचिव येचुरी ने कहा, "गुजरात सरकार ने बिलकिस बानो गैंगरेप और उनके परिवार के सदस्यों की हत्या के 11 दोषियों को रिहा करके बहुत गलत परंपरा डाली है। अच्छा है कि सुप्रीम कोर्ट इस मामले की सुनवाई के लिए सहमत हो गया है।" (समाचार एजेंसी पीटीआई के इनपुट के साथ)

Web Title: Sitaram Yechury said, 'Secular opposition parties will have to come on one platform and challenge the BJP'

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे