सीताराम येचुरी का केंद्र सरकार पर हमला, कहा-स्पेशल ट्रेनों के जरिए सरकार ने गरीबों की पीड़ा का फायदा उठाया
By भाषा | Updated: July 26, 2020 06:22 IST2020-07-26T05:08:20+5:302020-07-26T06:22:54+5:30
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे।

सीताराम येचुरी का सरकार पर हमला (फाइल फोटो)
मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी (माकपा) के महासचिव सीताराम येचुरी ने शनिवार को आरोप लगाया कि सरकार ने श्रमिक ट्रेनों के जरिए गरीब भारतीय नागरिकों की पीड़ा का फायदा उठाया है। उन्होंने यह दावा भी किया कि स्पेशल ट्रेनों को लेकर सरकार का रुख ‘शर्मनाक’ है।
येचुरी ने ट्वीट किया, ‘‘गरीब भारतीय नागरिकों की पीड़ा का फायदा उठाकर मुनाफा कमाना ‘मोदीनॉमिक्स’ (मोदी का अर्थशास्त्र) है जिसके तहत पूंजीपतियों को लाखों करोड़ रुपये की कर्ज माफी मिलती है।’’ दरअसल, आरटीआई कार्यकर्ता अजय बोस द्वारा सूचना के अधिकार के तहत दाखिल आवेदन के माध्यम से प्राप्त आंकड़े दर्शाते हैं कि रेलवे ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनें चलाने में 2,142 करोड़ खर्च किए हैं लेकिन उसे महज 429 करोड़ रुपये का राजस्व प्राप्त हुआ।
गौरतलब है कि कोरोना वायरस के मद्देनजर 24 मार्च को देश में लॉकडाउन लागू होने के बाद तमाम शहरों में बड़ी संख्या में प्रवासी फंस गए थे। उन्हें उनके उनके प्रदेश अथवा गृह जिले तक पहुंचाने के लिए सरकार ने श्रमिक स्पेशल ट्रेनों की व्यवस्था की थी। श्रमिक स्पेशल ट्रेनें एक मई से चलाई गई थीं।