SITAI-MADARIHAT-NAIHATI-HAROA Bypoll Election Results Live: सिताई, नैहाटी, हरोआ और मदारीहाट में टीएमसी ने मारी बाजी?, भाजपा का सूपड़ा साफ

By सतीश कुमार सिंह | Updated: November 23, 2024 14:07 IST2024-11-23T13:56:11+5:302024-11-23T14:07:36+5:30

SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates: तृणमूल उम्मीदवार को 1,65,984 वोट मिले, जबकि रे को 35,348 वोट मिले।

SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates cm mamata vs bjp TMC wins BJP saf kolkata polls chunav | SITAI-MADARIHAT-NAIHATI-HAROA Bypoll Election Results Live: सिताई, नैहाटी, हरोआ और मदारीहाट में टीएमसी ने मारी बाजी?, भाजपा का सूपड़ा साफ

SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates

HighlightsSITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates: कांग्रेस उम्मीदवार हरिहर रॉय सिंह को 9,177 वोट मिले। SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates: विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था।SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates: भाजपा को 6 सीटों पर खाता नहीं खुला है।  

SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates: तृणमूल कांग्रेस ने कमाल का प्रदर्शन किया है। सिताई, नैहाटी, हरोआ और मदारीहाट में टीएमसी ने बाजी मार ली है। मेदिनीपुर, तालडांगरा सीट पर आगे है। भाजपा को 6 सीटों पर खाता नहीं खुला है। तृणमूल कांग्रेस की उम्मीदवार संगीता रॉय ने पश्चिम बंगाल की सिताई विधानसभा सीट पर हुए उपचुनाव में जीत हासिल की। ​​उन्होंने अपने निकटतम प्रतिद्वंद्वी भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के दीपक कुमार रे को 1,30,636 मतों के अंतर से हराया। निर्वाचन अधिकारी ने यह जानकारी दी।

तृणमूल उम्मीदवार को 1,65,984 वोट मिले, जबकि रे को 35,348 वोट मिले। कांग्रेस उम्मीदवार हरिहर रॉय सिंह को 9,177 वोट मिले। संसदीय चुनाव में लोकसभा के लिए चुने गए विधायकों के इस्तीफे के बाद इन विधानसभा सीट पर उपचुनाव कराया गया था। हरोआ सीट पर तृणमूल कांग्रेस के एसके रबीउल इस्लाम ने ऑल इंडिया सेक्लूयर फ्रंट के पियारुल इस्लाम को 131388 वोट से हराया।

नैहाटी सीट टीएमसी के सनत डे ने 49277 वोट से जीत हासिल की। डे ने भारतीय जनता पार्टी के रूपक मित्रा को मात दी। मदारीहाट सीट पर भी टीएमसी ने बाजी मार ली। टीएससी के जय प्रकाश टोप्पो ने 28168 वोट से जीत हासिल की। भाजपा के राहुल लोहार को हराया। 

तृणमूल कांग्रेस (टीएमसी) ने आरजी कर मेडिकल कॉलेज की घटना को लेकर जारी विरोध प्रदर्शनों के बावजूद पश्चिम बंगाल में अपनी पकड़ मजबूत कर ली है। टीएमसी ने इस उपचुनाव में मदारीहाट सीट भाजपा से झटक ली। वर्ष 2024 के लोकसभा चुनाव में जीत दर्ज करने के बाद उन सीट के मौजूदा विधायकों के विधायक के तौर पर इस्तीफे के बाद छह निर्वाचन क्षेत्रों - नैहाटी, हरोआ, मेदिनीपुर, तलडांगरा, सीताई (सुरक्षित) और मदारीहाट (सुरक्षित) में उपचुनाव हुआ था। इस उपचुनाव को राज्य की सत्तारूढ़ पार्टी टीएमसी के लिए एक महत्वपूर्ण परीक्षा के रूप में देखा जा रहा था।

विशेषकर इसलिए क्योंकि ये चुनाव आरजी कर मेडिकल कॉलेज में विरोध प्रदर्शनों के कारण राजनीतिक रूप से आवेशित माहौल के बीच हो रहे थे। सीताई (सुरक्षित) में टीएमसी उम्मीदवार संगीता रॉय ने 1,30,636 वोट के अंतर से जीत हासिल की और उन्हें 1,65,200 वोट मिले, जबकि उनके निकटतम प्रतिद्वंद्वी भाजपा के दीपक कुमार रे को 35,348 वोट मिले।

जिससे अनुसूचित जाति की सीट पर टीएमसी के प्रभावी प्रदर्शन का संकेत मिलता है। मदारीहाट (सुरक्षित) सीट पर भाजपा ने 2021 में जीत हासिल की थी। इस पर हुए उपचुनाव में टीएमसी के जयप्रकाश टोप्पो ने 79,186 वोट हासिल किए, जो भाजपा के राहुल लोहार के वोट से 28,168 वोट अधिक थे, जिन्हें 51,018 वोट मिले।

यह राज्य के चाय बागान क्षेत्र में रणनीतिक रूप से महत्वपूर्ण सीट पर टीएमसी की वापसी का संकेत है। नैहाटी में टीएमसी के सनत डे ने 78,772 वोट हासिल करके जीत हासिल की, जो भाजपा के रूपक मित्रा से 49,277 वोट अधिक है, जिन्हें 29,495 वोट मिले।

छह में से पांच निर्वाचन क्षेत्र दक्षिण बंगाल में स्थित हैं, जो परंपरागत रूप से टीएमसी का गढ़ रहा है, जबकि राज्य के उत्तरी हिस्से में मदारीहाट को 2021 में भाजपा ने जीता था। इस उपचुनाव की वजह से राज्य के मौजूदा राजनीतिक माहौल में सरगर्मी और बढ़ गई थी जो आरजी कर घटना को लेकर विरोध प्रदर्शनों की वजह से पहले से ही गर्म था।

Web Title: SITAI MADARIHAT NAIHATI HAROA Bypoll Election Results 2024 Live Updates cm mamata vs bjp TMC wins BJP saf kolkata polls chunav

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे