सिसोदिया ने कोविड राहत सामग्री मंगा रहे दानदाताओं के लिए कर छूट का आग्रह किया

By भाषा | Published: May 10, 2021 12:25 AM2021-05-10T00:25:37+5:302021-05-10T00:25:37+5:30

Sisodia urges tax exemption for donors seeking Kovid relief material | सिसोदिया ने कोविड राहत सामग्री मंगा रहे दानदाताओं के लिए कर छूट का आग्रह किया

सिसोदिया ने कोविड राहत सामग्री मंगा रहे दानदाताओं के लिए कर छूट का आग्रह किया

नयी दिल्ली, नौ मई दिल्ली के उपमुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण से विदेश से कोविड राहत सामग्री मंगाने वाले दानदाताओं को एकीकृत माल और सेवा कर (आईजीएसटी) से छूट देने का रविवार को अनुरोध किया।

दिल्ली के वित्त मंत्री सिसोदिया ने सीतारमण को लिखे एक पत्र में नि:शुल्क वितरण के लिए भारत के बाहर से दान में मिले सामान पर एकीकृत माल और सेवा कर संबंधी छूट 30 जून तक बढ़ाने के केंद्र सरकार के कदम की सराहना की।

सिसोदिया ने कहा, ‘‘दानदाता संगठनों की एक और श्रेणी है, जिसमें सरकारी, गैर सरकारी या निजी संगठन विदेश से ये सामग्री सीधे मंगा रहे हैं और केंद्र या राज्य सरकारों को इसकी आपूर्ति कर रहे हैं।’’

उपमुख्यमंत्री ने कहा कि ये संगठन आईजीएसटी छूट के तहत नहीं आते हैं क्योंकि वे मुफ्त में जीवन-रक्षक सामग्री नहीं मंगा रहे बल्कि इसके लिए भुगतान करते हैं। हालांकि, वे बिना किसी शुल्क के लोगों के बीच ऐसी सामग्री के वितरण के लिए सरकार को इसे दान में देते हैं।

Disclaimer: लोकमत हिन्दी ने इस ख़बर को संपादित नहीं किया है। यह ख़बर पीटीआई-भाषा की फीड से प्रकाशित की गयी है।

Web Title: Sisodia urges tax exemption for donors seeking Kovid relief material

भारत से जुड़ीहिंदी खबरोंऔर देश दुनिया खबरोंके लिए यहाँ क्लिक करे.यूट्यूब चैनल यहाँ इब करें और देखें हमारा एक्सक्लूसिव वीडियो कंटेंट. सोशल से जुड़ने के लिए हमारा Facebook Pageलाइक करे